ADVERTISEMENTREMOVE AD

15 जनवरी: ये संकेत तय करेंगे शेयर बाजार की दिशा, इन शेयरों पर नजर

एशिया में सुबह बाजारों में मिला जुला ट्रेंड देखा जा रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) 14 जनवरी को मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए थे. सुबह गिरावट में खुलने के बाद मार्केट दिन बढ़ने के साथ चढ़ता रहा. बाजार बंद होते समय दोनों बेंचमार्क इंडेक्सों में बढ़त करीब 0.20% की रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
FII द्वारा निवेश और अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद से बाजार के फिर नए शिखर पर पहुंचने की संभावना है. हालांकि इतने ऊंचे स्तर पर बिकवाली के लिए भी सावधान रहना चाहिए. जानकारों के अनुसार अभी केवल मजबूत शेयरों को अच्छे वैल्यूएशन पर खरीदना अच्छी रणनीति होगी.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा हैं?

एशिया में सुबह बाजारों में मिला जुला ट्रेंड देखा जा रहा है. जापान, ताइवान में बाजार हरे निशान में हैं वहीं दक्षिण कोरिया और हांग-कांग के बाजारों में गिरावट देखी जा सकती है. आखिरी व्यापार के दिन इंडोनेशिया और चीन में बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए थे.

US का डॉ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज गुरुवार को मामूली गिरावट के बाद लाल निशान में बंद हुआ. बाजार बंद होने के समय यह इंडेक्स व्यापार में -0.22% यानी 69 प्वॉइंट्स गिरा था. इसी तरह नैस्डेक कम्पोजिट में बदलाव -0.12% का रहा जिससे इंडेक्स 13,112.64 पर पहुंच गया.

मोटे तौर पर भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) सुबह 7:00 बजे 0.27% की कमजोरी के बाद 14,583.50 पर व्यापार कर रहा था.
0

इन पर भी रहेगी नजर-

14 जनवरी को बल्क डील में वैनगार्ड टोटल इंटरनेशनल स्टॉक इंडेक्स फंड ने HDFC, इंफोसिस, विप्रो, बजाज फाइनेंस, HUL समेत 30 स्टॉक में करीब 1300 करोड़ के शेयरों की बिक्री की. अन्य डील में SBI म्यूच्यूअल फंड ने 265 रूपये शेयर की दर पर अहलुवालिआ कॉन्ट्रैक्टस के करीब 26 लाख शेयरों की खरीद की.

14 जनवरी के दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इक्विटी मार्केट में 1076 करोड़ के शेयर खरीदें जबकि DII द्वारा 178 करोड़ के शेयरों की बिक्री की गई.

मनीकंट्रोल के मुताबिक पिवट चार्ट्स के आधार पर शुक्रवार को निफ्टी 50 के लिए पहले 14,505.47 और फिर 14,415.33 महत्वपूर्ण सपोर्ट स्तर है, जिससे नीचे जाने के बाद बाजार करेक्शन देख सकता है. इसी तरह 14,651.77 और 14,707.93 के रेजिस्टेंस लेवल पर नजर रखा जाना चाहिए, जिससे ऊपर पहुँचने के बाद मार्केट को और उछाल मिल सकती है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

L&T इंफोटेक- कंपनी IBM के साथ अपना बहुवर्षीय ग्लोबल अलायंस बढ़ाएगी. इसके पीछे उद्देश्य ओपन हाइब्रिड क्लाउड के इस्तेमाल के जरिए बिजनेस में बड़े सुधार है.

HFCL- कंपनी का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 853 करोड़ से बढ़ते हुए 1277 करोड़ रहा. इसी अवधि में कंसोलिडेटेड प्रॉफिट में बड़ी उछाल देखी गई और 46 करोड़ से बढ़कर यह 82 करोड़ पर पहुंच गया.

हिंदुस्तान नेशनल ग्लास- ओपन मार्केट ट्रांसैक्शन की मदद से आयरनवुड इन्वेस्टमेंट होल्डिंग ने कंपनी में 2% हिस्सेदारी घटाकर 5.09% कर लिया.

भारती एयरटेल- कंपनी MSCI के फरवरी क्वाटरली रिव्यु का हिस्सा होगी.

जारी होंगे तिमाही नतीजे-

शुक्रवार को कई कंपनियों के दिसंबर तिमाही परिणाम जारी होंगे. इन कंपनियों में HCL टेक्नोलॉजीज, L&T फाइनेंस होल्डिंग्स, PVR, शॉपर्स स्टॉप, भक्ति जेम्स एंड ज्वेलरी, आदित्य बिड़ला मनी, हैथवे केबल एंड डाटाकॉम , इंडो एशियन फाइनेंस सिस्टम शामिल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×