ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: क्या फिर से रिकॉर्ड बनाएगा शेयर बाजार? इन स्टॉक्स पर रखें नजर

अमेरिका के शेयर बाजार में मजबूती रही. S&P 500 और Nasdaq इंडेक्स करीब 0.8% की उछाल के साथ बंद हुए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market Prediction: 15 सितंबर को भारतीय शेयर मार्केट (Stock Market) के इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty) ने रिकॉर्ड हाई बनाया था. सरकार के द्वारा टेलिकॉम और ऑटो सेक्टर के लिये हुई घोषणा से बाजार में खरीदारी का सेंटीमेंट रहा था. सेंसेक्स 476 अंक चढ़ते हुए 58,723 पर क्लोज हुआ था. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 139.5 अंक की उछाल के साथ पहली बार 17,500 के उपर बंद हुआ था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 1% से ज्यादा की तेजी रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मार्केट एनालिस्ट मानते है निफ्टी 50 इंडेक्स आने वाले दिनों में 17,800 के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर सकता है.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

सुबह के समय साउथ कोरिया, हांगकांग और जापान के बाजार में कमजोरी हैं. वहीं ताइवान और चीन में कारोबार हरे निशान में हो रहा है.

अमेरिका के शेयर बाजार में मजबूती रही. S&P 500 और Nasdaq इंडेक्स करीब 0.8% की उछाल के साथ बंद हुए. DJIA इंडेक्स भी 0.68% चढ़ा.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स खबर लिखे जाते समय 0.13% या 22 अंक की बढ़त के साथ 17,555.5 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के pivot charts के मुताबिक अगर 15 सितंबर को निफ्टी कारोबार के दौरान नीचे आता है तो 17,426.63 और 17,333.87 सपोर्ट स्तर हैं. इसी तरह अगर इंडेक्स अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,572.43 और 17,625.46 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जो निफ्टी को नीचे लाने की कोशिश कर सकता है.

बीते दिन 15 सितंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय इक्विटी मार्केट में नेट रूप से 232.84 करोड़ रूपये के शेयरों की खरीदारी की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी बाजार में नेट रूप रूप से 167.67 करोड़ रूपये के स्टॉक्स खरीदे.

बल्क डील:

Zen Technologies: Logical Solutions ने ₹237 प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी के 4 लाख इक्विटी शेयर बेचे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stocks To Watch: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Healthcare Global Enterprises: केयर ने हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज की बैंक सुविधाओं के लिए रेटिंग को ए-/स्टेबल से ए/स्टेबल में अपग्रेड कर दिया है.

Wipro: विप्रो को मैक्सिस ब्रॉडबैंड Sdn Bhd से आईटी सेवा के लिये कॉन्ट्रैक्ट मिला है.

Fineotex Chemical: कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए विशेष रसायनों के व्यावसायीकरण के लिए यूरोडी-सीटीसी, बेल्जियम के कंपनी के साथ एक रणनीतिक साझेदारी शुरू की.

Hindustan Copper: सरकार कंपनी में अपनी 10% हिस्सेदारी को ऑफर फॉर सेल के रास्ते बेचने पर विचार कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×