ADVERTISEMENTREMOVE AD

18 जनवरी: शेयर बाजार से क्या करें उम्मीद? इन स्टॉक्स पर नजर

एशिया में सुबह बाजारों में नेगेटिव ट्रेंड देखा जा रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में 15 जनवरी को बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. वॉलिटेलिटी के बीच बेंचमार्क इंडेक्सों में कमी करीब 1.10% की रही. कमजोरी से निफ्टी बाजार बंद होते समय 14,500 के नीचे रहा. इसी तरह सेंसेक्स भी गिरकर 49,000 के पास आ गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बाजार के आगे की दिशा काफी हद तक FII द्वारा निवेश पर निर्भर करेगा. बिकवाली जारी रह सकती है, लेकिन बुल्स की अच्छी वापसी काफी संभव है. अभी केवल मजबूत शेयरों को अच्छे वैल्यूएशन पर खरीदना अच्छी रणनीति होगी.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा हैं?

एशिया में सुबह बाजारों में नेगेटिव ट्रेंड देखा जा रहा है. हांग-कांग में बाजार हरे निशान में हैं, वहीं दक्षिण कोरिया, जापान और ताइवान के बाजारों में गिरावट देखी जा सकती है. आखिरी व्यापार के दिन चीन में बाजार कमजोरी जबकि इंडोनेशिया में तेजी के साथ बंद हुए थे.

US का डॉ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज आखिरी व्यापार के दिन मामूली गिरावट के बाद लाल निशान में बंद हुआ. बाजार बंद होने के समय यह इंडेक्स व्यापार में -0.57% यानी 177 प्वॉइंट्स गिरा था. इसी तरह नैस्डेक कम्पोजिट में बदलाव -0.87% का रहा जिससे इंडेक्स 12998.50 पर पहुंच गया.

0
मोटे तौर पर भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) सुबह 7:00 बजे 0.38% की कमजोरी के बाद 14,404.50 पर व्यापार कर रहा था.

इन पर भी रहेगी नजर

18 जनवरी के व्यापार में बैंकिंग क्षेत्र के स्टॉक्स पर नजर होगी. RBI के अनुसार 1 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में लोन वृद्धि दर 6.7% तक पहुंच गई जो पिछले 9 महीनों में सर्वाधिक है.

15 जनवरी को बल्क डील में अलबुला इन्वेस्टमेंट फंड ने विकास मल्टीकॉर्प के करीब 2 करोड़ 25 लाख शेयरों की खरीद की. अन्य डील में BNP परिबास आरबीट्राज ने 368.55 के दर पर हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज के 9 लाख से ज्यादा शेयर खरीदे.

15 जनवरी के दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इक्विटी मार्केट में 971 करोड़ के शेयर खरीदें जबकि DII द्वारा 942 करोड़ के शेयरों की बिक्री की गई.

मनीकंट्रोल के मुताबिक पिवट चार्ट्स के आधार पर सोमवार को निफ्टी 50 के लिए पहले 14,321.83 और फिर 14,209.97 महत्वपूर्ण सपोर्ट स्तर है, जिससे नीचे जाने के बाद बाजार करेक्शन देख सकता है. इसी तरह 14,581.53 और 14,729.37 के रेजिस्टेंस लेवल पर नजर रखा जाना चाहिए, जिससे ऊपर पहुँचने के बाद मार्केट को और उछाल मिल सकती है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

विप्रो- भारत में पहला ग्लोबल डिजिटल हब बनाने के लिए फिआट क्राइस्लेर ऑटोमोबाइल ने विप्रो के साथ पार्टनरशिप की.

डॉ रेड्डी लैब्स- सपूतनिक-V के भारत में फेज 3 ट्रायल के लिए कंपनी को ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया से स्वीकृति मिल गई.

पिरामल इंटरप्राइजेज- कंपनी ने DHFL के लिए हुई बिडिंग (Bidding) को जीत लिया.

SAIL- ऑफर फॉर सेल का रिटेल हिस्सा शुक्रवार को 5.22 गुणा सब्सक्राइब हो चुका था.

स्टार सीमेंट- सिलीगुरी के नए ग्राइंडिंग यूनिट से कंपनी ने उत्पादन शुरू किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जारी होंगे तिमाही नतीजे-

सोमवार को कई कंपनियों के दिसंबर तिमाही परिणाम जारी होंगे. इन कंपनियों में माइंडट्री, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, मजेस्को, रैलिस इंडिया, आलोक इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स, शक्ति पंप्स, स्नोमैन लॉजिस्टिक्स, ट्रायडेंट, अल्ट्राकैब (इंडिया) शामिल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×