ADVERTISEMENTREMOVE AD

19 फरवरी: संकेतों से जानिए कैसा रहेगा शेयर बाजार? इन शेयरों पर नजर

जानकारों के मुताबिक गिरावट से बाजार को गिरावट से सही स्तर पर ढलने में मदद मिल रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार बीते दिन 18 फरवरी को लाल निशान में बंद हुआ. यह बाजार में लगातार दूसरे दिन की गिरावट भी थी. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी कमजोर होते हुए करीब 0.7% नीचे रहे. ट्रेड में फाइनेंशियल सर्विसेज और ऑटो सेक्टरों के ज्यादातर शेयर टूटे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गिरावट से सेंसेक्स 51,000 के नीचे पहुंच सकता है. वहीं निफ्टी पर भी 15,100 के नीचे आने का खतरा है. बिकवाली के बाद बाजार में खरीद के अच्छे मौके बन सकते हैं.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के बाजारों में सुबह नेगेटिव ट्रेंड दिख रहा है. जापान, ताइवान, इंडोनेशिया, चीन, हांगकांग और दक्षिण कोरिया के बाजार लाल निशान में व्यापार कर रहे हैं.

US में बीते दिन S&P 500 इंडेक्स 0.44% गिरा. डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) करीब 38% कमजोर हुआ.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:30 बजे 0.28% की उछाल के साथ 15,072.00 पर व्यापार कर रहा है.
0

बाजार पर इन फैक्टरों का असर-

18 फरवरी को बल्क डील में JP मॉर्गन द्वारा संचालित CMDB 2 फंड ने मैट्रीमोनी.कॉम के 2.5 लाख शेयरों की ₹880 की दर पर बिक्री की. यह कंपनी में 1% से अधिक की हिस्सेदारी है. एक अन्य डील में डावोस इंटरनैशनल फंड ने ₹5.3 की दर पर सेलिब्रिटी फैशन के कुल 25 लाख शेयर खरीदे.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 18 फरवरी को बाजार में 903 करोड़ के शेयर खरीदे. घरेलु संस्थागत निवेशकों (DII) ने इसके विपरीत 1217 करोड़ के स्टॉक बेचे.

मनीकंट्रोल के मुताबिक निफ्टी के लिए 19 फरवरी को 15,047.73 और 14,976.47. सपोर्ट स्तर हैं, जि ससे नीचे जाने के बाद बाजार और गिरावट देख सकता है. इसी तरह 15,220.53 और 15,322.07, रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे मार्केट को उछाल मिल सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

अंबुजा सीमेंट- कंपनी का दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट ईयर ऑन ईयर 455 करोड़ से बढ़कर 497 करोड़ हो गया. रेवेन्यू भी मामूली उछाल के बाद 3135 करोड़ की तुलना में 3515 करोड़ रहा.

ऑयल इंडिया- नुमालीगढ़ रिफाइनरी में BPCL के 61.65% हिस्सेदारी की खरीद के लिए कंपनी इंजीनियर्स इंडिया के साथ बोली लगाएगी.

DLF- सब्सिडियरी साइबर सिटी डेवलपर्स लिमिटेड ने फेयरलीफ रियल एस्टेट लिमिटेड में 51.8% हिस्सेदारी करीब 779 करोड़ में खरीदी.

NMDC- कर्नाटक में दोनीमलाई माइंस से कंपनी ने आयरन ओर्स का उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है.

IDFC बैंक- कंपनी के बोर्ड ने 3000 करोड़ जुटाने को स्वीकृति दी.

आएंगे तिमाही नतीजे-

महिंद्रा CIE ऑटोमोटिव, एशियन टी एंड एक्सपोर्ट्स, क्रोमेटिक इंडिया, यूनिप्लाई इंडस्ट्रीज, इत्यादि कंपनियों के तिमाही नतीजे 19 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×