ADVERTISEMENTREMOVE AD

2 मार्च: ये संकेत तय करेंगे शेयर बाजार की दिशा, इन स्टॉक्स पर नजर

एशिया के ज्यादातर बाजारों में सुबह अच्छी तेजी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार बीते दिन 1 मार्च को अच्छी तेजी से हरे निशान में बंद हुआ था. सेंसेक्स और निफ्टी बेंचमार्क इंडेक्सों में 1.5% से ज्यादा की उछाल देखी गई. तेजी से BSE सेंसेक्स व्यापार के दौरान 50,000 के पार पहुंच गया था. वहीं NSE का इंडेक्स निफ्टी भी 14,750 के ऊपर बंद होने में सफल रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
US बांड यिल्ड में बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है. यील्ड, FII निवेश, कोरोना से जुड़ी खबरों पर बाजार काफी निर्भर करेगा.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के ज्यादातर बाजारों में सुबह अच्छी तेजी है. दक्षिण कोरिया, ताइवान, हांगकांग, चीन और थाईलैंड में बाजार हरे निशान में व्यापार कर रहे हैं. जापान में बाजार मामूली कमी से लाल निशान में है.

US में बीते दिन S&P 500 इंडेक्स 2.38% चढ़ा. वहीं डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स में 1.95% की उछाल देखी गई.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:20 बजे 0.57% की तेजी के साथ 14,877.50 पर व्यापार कर रहा है.
0

बाजार पर इन कारकों का भी असर-

1 मार्च को बल्क डील में मोनार्क इंफ्रा वेंचर्स ने भारती एयरटेल के 1 लाख शेयर 277.60 की दर पर खरीदे. एक अन्य डील में बकलीवाल फिनकॉम प्राइवेट लिमिटेड ने सिकल लॉजिस्टिक्स के 4 लाख शेयर खरीदे.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 1 मार्च को बाजार में 125 करोड़ के शेयर खरीदे. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने इसके विपरीत करीब 194 करोड़ के स्टॉक्स की खरीद की.

मनीकंट्रोल के अनुसार निफ्टी के लिए 2 मार्च को 14,664.4 और 14,567.3 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स और टूट सकता है. इसी तरह 14,832.7 और 14,903.9, रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.

जनवरी महीने में GST कलेक्शन लगातार 5वें महीने 1 लाख करोड़ से ऊपर रहते हुए 1.13 लाख करोड़ रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

BPCL- ऑल इंडिया, इंजीनियर्स इंडिया के कॉनसोर्टियम और असम सरकार को BPCL नुमालीगढ रिफाइंरी में 61.65% बेचेगी. इसके बदले कंपनी को 9,875 करोड़ मिलेंगे.

हीरो मोटोकॉर्प: फरवरी में व्हीकल बिक्री पिछले महीने की तुलना में 4% बढ़ते हुए 5,05,467 यूनिट पर पहुंच गया.

आईशर मोटर्स: जनवरी की तुलना में 0.6% ज्यादा बिक्री से कंपनी ने फरवरी में कुल 69,659 यूनिट बेचे.

पावर ग्रिड- कंपनी के बोर्ड ने 4 रूपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को स्वीकृति दी.

UPL- कंपनी ने FMC कॉर्पोरेशन के साथ लांग टर्म स्ट्रेटेजिक कॉलैबोरेशन की घोषणा की. इससे FMC के इनसेक्शसाइड संबंधी व्यापार से UPL जुड़ेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोर्ड/एनालिस्ट/इन्वेस्टर्स मीटिंग-

आने वाले दिनों में इन्वेस्टर्स, अनलिस्ट्स या बोर्ड मीटिंग करने वाले कंपनियों की सूची में सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज, टोरेंट पावर, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, किरलोस्कर ऑयल इंजन्स, टाटा केमिकल्स इत्यादि अहम है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×