ADVERTISEMENTREMOVE AD

24 फरवरी: जानिए कैसा रहेगा शेयर बाजार? इन स्टॉक्स पर होगी नजर

एशिया के बाजारों में सुबह मिश्रित ट्रेंड दिख रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार 23 फरवरी को फ्लैट बंद हुआ था. काफी वॉलिटेलिटी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स हरे निशान में रहते हुए बीते दिनों के स्तरों के पास रहे. मामूली उछाल से मार्केट में 5 दिन से चल रही गिरावट में ठहराव आया. सेंसेक्स व्यापार में 50,250 जबकि निफ्टी 14,850 के ऊपर पहुंच गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बाजार की दिशा विदेशी निवेश (FII) और अन्य बाजारों से संकेतों पर काफी निर्भर करेगी. बाजार में सावधान रहकर मजबूत फंडामेंटल्स और सही वैल्यूएशन वाले शेयरों की खरीद अच्छी रणनीति होगी.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के बाजारों में मिश्रित ट्रेंड दिख रहा है. जापान, ताइवान के बाजारों में गिरावट हैं. वहीं इंडोनेशिया, हांगकांग और दक्षिण कोरिया में बाजार हरे निशान में व्यापार कर रहे हैं.

US में 23 फरवरी को S&P 500 इंडेक्स 0.13% ऊपर बंद हुआ. इसी तरह डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) मामूली बदलाव के बाद 0.05% मजबूत हुआ.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:00 बजे 0.66% की उछाल के साथ 14,811.00 पर व्यापार कर रहा है.
0

बाजार पर इन कारकों का भी असर

23 फरवरी को अलग-अलग बल्क डील में निहार नीलकनी और इंडिया एकॉर्न ICAV ने मजेस्को के कुल करीब 5 लाख 25 हजार शेयरों की ₹91.65 की दर पर बिक्री की. एक अन्य डील में BC इंडिया इन्वेस्टमेंट्स ने ₹40.28 की दर पर HSCL के कुल 50 लाख शेयर बेचे.
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 23 फरवरी को बाजार में 1569 करोड़ के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 216 करोड़ के स्टॉक्स की खरीद की.

मनीकंट्रोल के अनुसार निफ्टी के लिए 24 फरवरी को 14,621.57 और 14,535.33 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स और टूट सकता है. इसी तरह 14,824.27 और 14,940.73, रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.

हैरानबा इंडस्ट्रीज IPO का यह बाजार में दूसरा दिन होगा. बीते दिन शाम 5 बजे तक यह इशू 0.84 गुणा सब्सक्राइब किया जा चुका था. 25 फरवरी तक इस IPO में निवेशक रुचि दिखा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्टॉक्स पर होगी नजर

टाटा कंज्यूमर: 31 मार्च 2021 से स्टॉक निफ्टी 50 इंडेक्स में GAIL की जगह लेगा.

कोल इंडिया: कंपनी का बोर्ड अंतरिम डिविडेंड पर विचार के लिए 5 मार्च को मिलेगा.

सेनोफी इंडिया: कंपनी के बोर्ड ने 125 रुपये के फाइनल डिविडेंड और 240 प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड को स्वीकृति दी.

भारती एयरटेल: कंपनी ने भारत में 5G सेवाओं की शुरुआत के लिए क्वालकम के साथ करार किया.

NTPC: शेयर परचेज एग्रीमेंट के तहत कंपनी रत्नागिरी गैस में GAIL की 25.51% हिस्सेदारी खरीदेगी और कोंकन LNG में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोर्ड/एनालिस्ट्स/इन्वेस्टर्स मीटिंग

आने वाले दिनों में इन्वेस्टर्स, एनालिस्ट्स या बोर्ड मीटिंग करने वाले कंपनियों की सूची में कोल इंडिया अहम है. कंपनी का बोर्ड अंतरिम डिविडेंड पर विचार के लिए 5 मार्च को मिलेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×