ADVERTISEMENTREMOVE AD

25 फरवरी: शेयर बाजार से क्या करें उम्मीद? इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर

एशिया के बाजारों में सुबह अच्छी तेजी देखी जा रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार 24 फरवरी को ट्रेडिंग हाल्ट के बीच बड़ी तेजी के साथ हरे निशान पर बंद हुए थे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में तकनीकी खराबी के चलते व्यापार रोके जाने के बाद BSE और NSE में कारोबार का समय 5 बजे तक बढ़ा दिया गया. सेंसेक्स और निफ्टी बेंचमार्क इंडेक्सों में करीब 2% की तेजी रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
निफ्टी के अब 15,000 का स्तर अहम होगा. इसी तरह सेंसेक्स के लिए 51,000 के स्तर पर नजर होगी. बाजार में सावधान रहकर मजबूत फंडामेंटल्स और सही वैल्यूएशन वाले शेयरों की खरीद अच्छी रणनीति हो सकती है.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के बाजारों में सुबह अच्छी तेजी देखी जा रही है. जापान, ताइवान, इंडोनेशिया, हांगकांग, चीन और दक्षिण कोरिया में बाजार हरे निशान में व्यापार कर रहे हैं.

US में 24 फरवरी को S&P 500 और डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स करीब 1.25% मजबूत हुए.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:15 बजे 1.48% की उछाल के साथ 15,025.00 पर व्यापार कर रहा है.
0

बाजार पर इन कारकों का भी असर

24 फरवरी को बल्क डील में SBI म्यूचुअल फंड ने एसब इंडिया के 2 लाख 50 हजार शेयरों की ₹1865 की दर पर खरीद की. एक अन्य डील में ऐफल इंडिया के प्रोमोटर ने कंपनी के 3 लाख से ज्यादा शेयर बेचें. लाडूस इंटरनेशनल ने अलग डील में ऐफल इंडिया के इतने ही शेयरों की खरीद की.

MOFSL के टेक्निकल एनालिस्ट चंदन तपारिया के अनुसार निफ्टी के 15,150 और 15,250 का स्तर प्राप्त करने के लिए 14,900 का लेवल अहम होगा. इसी तरह 14,824.27 और 14,940.73 सपोर्ट लेवल हैं, जिससे नीचे पहुंचने से निफ्टी में और गिरावट दिख सकती है. (Source: ET)

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 24 फरवरी को बाजार में 1232 करोड़ के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 230 करोड़ के स्टॉक्स की खरीद की.

हैरानबा इंडस्ट्रीज IPO का यह आखिरी दिन है. बीते दिन शाम 5:05 बजे तक यह इशू 2.74 गुणा सब्सक्राइब किया जा चुका था.

फरवरी माह के डेरीवेटिव कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायरी का दिन होने के कारण 25 फरवरी को बाजार में ज्यादा वॉलिटेलिटी की संभावना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्टॉक्स पर होगी नजर

पिरामल इंटरप्राइजेज: कंपनी की सब्सिडियरी पिरामल फार्मा ने कन्वर्जेन्स केमिकल का 65 करोड़ में अधिग्रहण किया.

मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज: ऐक्सिस एंटीटीज द्वारा हिस्सेदारी खरीद (stake purchase) के लिए IRDAI ने स्वीकृति दे दी.

मारुती सुजुकी: रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट पर ज्यादा जोर दे सकती है. कंपनी की छोटे शहरों में विस्तार की भी योजना है.

जस्ट डायल: कंपनी ने अपना बिजनेस टू बिजनेस (B2B) पोर्टल यूजर्स के लिए लांच किया.

बोर्ड/एनालिस्ट/इन्वेस्टर्स मीटिंग

आने वाले दिनों में इन्वेस्टर्स, एनालिस्ट्स या बोर्ड मीटिंग करने वाले कंपनियों की सूची में गति (Gati), PSP प्रोजेक्ट्स और वबको (Wabco) इंडिया इत्यादि अहम है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×