ADVERTISEMENTREMOVE AD

26 फरवरी: क्या लगातार चौथे दिन चढ़ेगा शेयर बाजार? इन स्टॉक्स पर नजर

स्टॉक आधारित व्यापार बेहतर रणनीति साबित हो सकती है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार बीते दिन 25 फरवरी को हरे निशान में बंद हुआ था. सेंसेक्स और निफ्टी बेंचमार्क इंडेक्सों में उछाल 0.75% तक की रही. मार्केट तेजी से लगातार तीसरे दिन उछाल के साथ बंद हुआ था. मेटल, एनर्जी क्षेत्रों के शेयरों में सर्वाधिक तेजी देखी गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
तेजी से सेंसेक्स 51,000 जबकि निफ्टी 15,100 के ऊपर आ चुका है. स्टॉक आधारित व्यापार बेहतर रणनीति हो सकती है.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के ज्यादातर बाजारों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. जापान, ताइवान, इंडोनेशिया, चीन और दक्षिण कोरिया में बाजार लाल निशान में व्यापार कर रहे हैं. हांगकांग के बाजार में उछाल है.

US में 25 फरवरी को S&P 500 इंडेक्स 2.45% कमजोर हुआ. वहीं डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स 1.75 टूटा.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:20 बजे 1.85% की गिरावट के साथ 18,498.50 पर व्यापार कर रहा है.
0

बाजार पर इन कारकों का भी असर-

25 फरवरी को बल्क डील में BC इंडिया इन्वेस्टमेंट्स ने हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल्स के 2 करोड़ 58 लाख शेयर को ₹42.96 की दर पर बेचा. एक अन्य डील में प्लुटस वेल्थ मैनेजमेंट ने इसी कंपनी के 98 लाख शेयरों की खरीद की.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 25 फरवरी को बाजार में 188 करोड़ के शेयर खरीदे. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने इसके विपरीत 746 करोड़ के स्टॉक्स की बिक्री की.

मनीकंट्रोल के अनुसार निफ्टी के लिए 26 फरवरी को 15,049.57 और 15,001.83 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स और टूट सकता है. इसी तरह 15,160.77 और 15,224.23, रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.

US के बांड यिल्ड (Bond Yield) में तेजी देखी जा रही है. इसका बाजार पर नकारात्मक असर हो सकता है. ऐसी स्थिति में महंगाई की संभावना बढ़ जाती है. साथ ही सेंट्रल बैंक मोनेटरी पॉलिसी में कड़ाई दिखाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

रेलटेल- कंपनी के शेयर 26 जनवरी को शेयर बाजार में लिस्ट होंगे. इशू प्राइस 94 रूपये प्रति शेयर तय किया गया है.

बैंक ऑफ बड़ौदा: बैंक के बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के माध्यम से 4500 करोड़ रूपये तक जुटाए जाने को स्वीकृति दी.

जेनसार टेक्नोलॉजी: जेनसार टेक्नोलॉजी की सब्सिडियरी अक्विला टेक्नोलॉजी कॉर्प में अपनी पूरी इक्विटी होल्डिंग का विनिवेश करेगी.

इंफोसिस: कंपनी ने US में अपने विस्तार योजना के संबंध में 300 अमेरिकी वर्कर्स को कंपनी से जोड़ने का ऐलान किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोर्ड/एनालिस्ट/इन्वेस्टर्स मीटिंग-

आने वाले दिनों में इन्वेस्टर्स, अनलिस्ट्स या बोर्ड मीटिंग करने वाले कंपनियों की सूची में कैडीला हेल्थकेयर, आईनॉक्स लीजर, जेनसार टेक्नोलॉजीज, ग्लैंड फार्मा, सिम्फनी इत्यादि अहम है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×