ADVERTISEMENTREMOVE AD

3 मार्च: शेयर बाजार से क्या करें उम्मीद, इन स्टॉक्स पर नजर

भारती एयरटेल, रिलायंस, इरकॉन, बैंक ऑफ बड़ौदा इत्यादि शेयरों पर नजर.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार में बीते दिन 2 मार्च को तेजी रही. BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी इंडेक्सों में करीब 1% की उछाल देखी गई. काफी वॉलिटेलिटी के बीच ऑटो और IT शेयरों चढ़े थे. तेजी से सेंसेक्स 50,000 जबकि निफ्टी 14,900 के ऊपर पहुंच गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शुक्रवार की बड़ी गिरावट के बाद बाजार में बुल्स की फिर अच्छी वापसी हुई है. FII निवेश, बॉन्ड यील्ड, विदेशी संकेतों पर बाजार की नजर होगी.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

  • एशिया के ज्यादातर बाजार सुबह हरे निशान में व्यापार कर रहे हैं. दक्षिण कोरिया, जापान, हांगकांग, चीन और थाईलैंड के बाजारों में तेजी हैं. ताइवान में मामूली कमी से बाजार लाल निशान में है.
  • आखिरी व्यापार के दिन US में S&P 500 इंडेक्स 0.81% गिरा. वहीं डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स में 0.46% की गिरावट देखी गई.
भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:20 बजे 0.11% की तेजी के साथ 14,999.50 पर व्यापार कर रहा है.
0

बाजार पर इन कारकों का भी असर-

2 मार्च को बल्क डील में PIL इंटरप्राइज प्राइवेट लिमिटेड ने पारले इंडस्ट्रीज के 3 लाख शेयर 10.51 की दर पर बेचे. एक अन्य डील में मित्तल ईश्वर चंद ने हाई टेक पाइप्स के 55,000 शेयरों की 336.57 के दर पर बिक्री की.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 2 मार्च को बाजार में 2223 करोड़ के शेयर खरीदे. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने इसके विपरीत करीब 854 करोड़ के स्टॉक्स बेचे.

मनीकंट्रोल के अनुसार निफ्टी के लिए 3 मार्च को 14,800.23 और 14,681.37 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 14,998.53 और 15,077.97, रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को और उछाल मिल सकती है.

MTAR टेक्नोलॉजीज का IPO 3 मार्च को खुलकर निवेशकों के लिए 5 मार्च पर उपलब्ध रहेगा. IPO से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 179 करोड़ जुटाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

इरकॉन इंटरनैशनल: सरकार ऑफर फॉर सेल के माध्यम से 10% यानी 4.7 करोड़ शेयर बेचेगी. 6% अतरिक्त शेयर ग्रीनशू ऑप्शन के अंतर्गत भी रखे गए हैं.

भारती एयरटेल, रिलायंस, वोडाफोन आईडिया: स्पेक्टरम आवंटन में तीनों कंपनियों ने भागीदारी दिखाई. रिलायंस जिओ ने 57122 करोड़, एयरटेल ने 18698 करोड़ और वोडाफोन आईडिया ने 1993 करोड़ के स्पेक्टरम खरीदे.

बैंक ऑफ बड़ौदा: बैंक ने अपने QIP इशू के समाप्ति की घोषणा की. इशू प्राइस 81.70 तय किया गया है. यह फ्लोर प्राइस पर करीब 5% की छूट है.

जयप्रकाश पावर वेंचर्स/ पावर ग्रिड: दोनों कंपनियों के ज्वाइंट वेंचर में जयप्रकाश पावर ने अपने 74% शेयरहोल्डिंग के विनिवेश की घोषणा की है. पावर ग्रिड यह हिस्सेदारी खरीदेगा.

किरलोस्कर फेरस इंडस्ट्रीज: कंपनी के बोर्ड ने 2 रूपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोर्ड/एनालिस्ट/इन्वेस्टर्स मीटिंग-

आने वाले दिनों में इन्वेस्टर्स, अनलिस्ट्स या बोर्ड मीटिंग करने वाले कंपनियों की सूची में कैस्ट्रॉल इंडिया, MCX इंडिया, डॉ लाल पैथलैब्स, रेल विकास निगम, मैट्रीमोनी.कॉम, टाटा पावर, महिंद्रा हॉलीडेज इत्यादि अहम है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×