ADVERTISEMENTREMOVE AD

6 अप्रैल: संकेतों से जानें कैसा रहेगा शेयर बाजार? इन शेयरों पर नजर

एशिया के बाजारों में सुबह मिश्रित दिशा दिख रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय शेयर बाजार बीते दिन 5 अप्रैल को बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ था. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 1.5% से भी ज्यादा टूटे. बढ़ते कोरोना मामलों के बीच निवेशकों द्वारा बाजार में बड़ी प्रॉफिट बुकिंग देखी गई. गिरावट से सेंसेक्स 49,000 जबकि निफ्टी बाजार बंद होते समय 14,650 के पास रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कोरोना मामलों और विदेशी निवेशकों (FII) पर बाजार बड़े स्तर पर निर्भर करेगा. निवेशकों को सावधान रहकर केवल मजबूत स्टॉक्स में व्यापार करना चाहिए.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के बाजारों में सुबह मिश्रित दिशा दिख रही है. ताइवान, इंडोनेशिया, थाईलैंड और हांगकांग के बाजारों में उछाल है. दक्षिण कोरिया, चीन और जापान में बाजार लाल निशान में है.

आखिरी व्यापार में US का S&P 500 इंडेक्स 1.44% चढ़ा जबकि डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स करीब 1.13% मजबूत हुआ था.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:45 बजे 0.12% की कमजोरी के साथ 14,705.00 पर व्यापार कर रहा है.

बाजार में इन बातों का भी रखें ध्यान-

5 अप्रैल को बाजार में कोई बड़ा बल्क डील नहीं देखा गया. एक ऐसी डील में विहित इन्वेस्टमेंट ने GKP प्रिंटिंग के 96 हजार शेयरों को ₹26 की दर पर खरीदा.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 5 अप्रैल को बाजार में 931 करोड़ के शेयर बेचे. इसके विपरीत घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) द्वारा 75 करोड़ के स्टॉक बेचे गए.

मनीकंट्रोल के अनुसार निफ्टी के लिए 6 अप्रैल को 14,448.27 और 14,258.73 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 14,838.57 और 15,039.33 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.

RBI की मोनेटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक का यह दूसरा दिन है. 7 अप्रैल को इस वित्त वर्ष में पहली मोनेटरी पॉलिसी की घोषणा की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

बजाज फाइनेंस: बीते महीनों में कंपनी ने बीते वर्ष के 19 लाख की तुलना में 23 लाख नए ग्राहक जोड़े. मार्च 31 को डिपाजिट बुक भी पिछले साल की 21,427 करोड़ की तुलना में 25,800 करोड़ रहा.

इरकॉन: कंपनी ने 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर इशू को स्वीकृति दी.

मारुती सुजुकी: ईयर ऑन ईयर 86% चढ़कर मार्च में उत्पादन वॉल्यूम 1.72 लाख यूनिट पर पहुंच गया.

जिंदल स्टील: बीते वर्ष मार्च की तुलना में बिक्री 61% अधिक रहकर 7.86 लाख टन रही. प्रोडक्शन में इस दौरान 21% का इजाफा रहा.

बारबेक्यू नेशन: कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग मंगलवार को बाजार में होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोर्ड/एनालिस्ट/इन्वेस्टर्स मीटिंग-

आने वाले दिनों में इन्वेस्टर्स, एनालिस्ट्स या बोर्ड मीटिंग करने वाली कंपनियों की सूची में नजारा टेक्नोलॉजीज नाम हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×