ADVERTISEMENTREMOVE AD

संभलेगा बाजार या फिर गिरावट? जाने किन स्टॉक्स पर नजर, अहम संकेत

मोटे तौर पर अच्छे सेंटीमेंट में बाजार के फिर से उच्चतम स्तर प्राप्त करने की पूरी संभावना है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) गुरुवार को मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए थें. सुबह निफ्टी उछाल के साथ खुलते हुए हालांकि फिर अपने 52 हफ्तों के नए उच्चतम स्तर पर भी पहुंच गए था. कमजोरी से सेंसेक्स ट्रेड में 48,000 के काफी करीब आ गया था, जबकि निफ्टी फिर से 14,150 के नीचे बंद हुआ. गुरुवार के दिन निफ्टी 9 पॉइंट्स गिरा जबकि सेंसेक्स में कमी 80 पॉइंट्स की रही.

जानकारों के मुताबिक बीते दो दिनों की गिरावट शेयर बाजार को सही स्तर पर ढलने में मदद करेगा. मोटे तौर पर अच्छे सेंटीमेंट में बाजार के फिर से उच्चतम स्तर प्राप्त करने की पूरी संभावना है, हालांकि करेक्शन से भी पूरी तरह इंकार नही किया जा सकता. बाजार की दिशा तय करने में विदेशी संकेतों और FII निवेश की भूमिका अहम होगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा हैं?

एशिया में सुबह बाजारों में पॉजिटिव ट्रेंड देखा जा रहा हैं. दक्षिण कोरिया, ताईवान, जापान में बाजार हरे निशान में हैं जबकि हांग कांग में गिरावट है. आखिरी व्यापार के दिन चीन और इंडोनेशिया के बाजार मजबूत हुए थे.

US का डॉ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज गुरुवार को उछाल के साथ बंद हुआ. बाजार बंद होने के समय यह इंडेक्स 0.69% यानी 211 पॉइंट्स ऊपर था. नैस्डेक कम्पोजिट में यह बदलाव 2.56% का रहा जिसके बाद इंडेक्स 13,067.48 पर पहुंच गया है.

मोटे तौर पर भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) सुबह 7:00 बजे 0.41% की तेजी के बाद 14,268.50 पर व्यापार कर रहा था.
0

इन पर भी रहेगी नजर-

गुरुवार को बल्क डील में अबक्कूस एमेर्जिंग ऑपर्चुनिटी फंड, मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर PTE, एवेंडस अब्सोल्यूट रिटर्न फंड्स ने IDFC के शेयरों की बड़ी खरीद की. अन्य डील में एलारा इंडिया ऑपर्चुनिटी fand ने SE पावर लिमिटेड के 21 लाख से ज्यादा शेयरों की 4 रूपये की दर पर बिक्री की.

भारतीय बाजारों में FII बुधवार के सेशन में नेट सेलर रहने के बाद फिर नेट बायर (buyer) बनें. गुरुवार 7 जनवरी के दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इक्विटी मार्केट में 382 करोड़ के शेयर खरीदें जबकि DII द्वारा 989 करोड़ के शेयरों की बिक्री की गई.

मनीकंट्रोल के मुताबिक पिवट चार्ट्स के आधार पर शुक्रवार को निफ्टी 50 के लिए पहले 14,088.2 और फिर 14,039.1 महत्वपूर्ण सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद बाजार करेक्शन देख सकता है. इसी तरह 14,221.3 और 14,305.3 के रेजिस्टेंस लेवल पर नजर रखा जाना चाहिए, जिससे ऊपर पहुँचने के बाद मार्केट को उछाल मिल सकती है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

TCS, शेलबी - इन कंपनियों के दिसंबर तिमाही नतीजे आज जारी होंगे.

भारत रसायन- कंपनी 12 जनवरी को शेयर बाइबैक पर विचार करेगी.

बायोकॉन- कंपनी के सब्सिडियरी बायोकॉन बायोलॉजीक्स के बोर्ड ने अबू धाबी आधारित ADQ से प्राइमरी इक्विटी इन्वेस्टमेंट को स्वीकृति दे दी. समझौते के अनुसार ADQ कंपनी में 1.80% हिस्सेदारी लेगा.

टाटा पावर- कंपनी ने TP साउथर्न ओड़िशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड और TP वेस्टर्न ओड़िशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड में 51% हिस्सेदारी खरीदी जिसके बाद 1 जनवरी से इन क्षेत्रों में पावर डिस्ट्रीब्यूशन का जिम्मा कंपनी के हाथ में है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोर्ड/अनालिस्ट्स/इन्वेस्टर्स मीटिंग-

आने वाले दिनों में कुछ कंपनियां इन्वेस्टर्स, अनलिस्ट्स या बोर्ड मीटिंग करेंगी. इन कंपनियों में बलरामपुर चीनी मिल्स, टाटा इलक्सी, ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरंस शामिल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×