ADVERTISEMENTREMOVE AD

Budget 2022 से पहले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 582 और निफ्टी 156 अंक ऊपर

बजट पेश होने से पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 603.39 अंक उछला

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मोदी सरकार के बजट पेश होने से पहले शेयर मार्केट में तेजी देखी गई है. मंगलवार, 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त (FM Nirmala Sitharaman) वर्ष 2022-23 के लिए देश का आम बजट (Budget 2022) पेश करेंगी. बजट के दिन शेयर मार्केट में भी गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है.

बजट पेश होने से पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 603.39 अंक उछलकर 58,617.56 अंक पर पहुंचा जबकि निफ्टी 159.25 अंक बढ़कर 17,499.10 अंक पर रिकॉर्ड किया गया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

9 बजकर 42 मिनट तक बेंचमार्क इंडेक्स ने अपनी शुरुआती बढ़त को और बढ़ाया. सेंसेक्स 674.62 अंक या 1.16% बढ़कर 58688.79 पर और निफ्टी 183 अंक या 1.06% ऊपर 17522.80 पर था.

लगभग 1907 शेयरों में तेजी आई जबकि 864 शेयरों में गिरावट देखी गई. 85 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

0

जनवरी के महीने में बजाज ऑटो की कुल बिक्री 4,25,199 यूनिट्स के मुकाबले 15% गिरकर 3,63,443 यूनिट्स पर आ गई और घरेलू बिक्री 12% घटकर 1,49,656 यूनिट्स की तुलना में 1,70,7S7 यूनिट्स, YoY पर रही.

इसका निर्यात 16% गिरकर 2,13,787 यूनिट हो गया जो 2,54,442 यूनिट, YoY था. बजाज ऑटो बीएसई पर 13.35 रुपये या 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,541.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें