ADVERTISEMENTREMOVE AD

सपाट बंद हुए शेयर बाजार,नतीजों के दम पर TCS में शानदार तेजी

शेयर बाजार का लाइव अपडेट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

TCS को 7340 करोड़ का नेट प्रॉफिट

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर कंपनी टीसीएस को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 7,340 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया है. यह पिछली तिमाही की तुलना में 6.9 फीसदी की बढ़ोतरी है.

टीसीएस के प्रॉफिट में उम्मीद से ज्यादा बढ़ोतरी इसके नॉर्थ अमेरिका के कारोबार में बेहतरी का नतीजा है. साथ ही इसके बैंक वर्टिकल में रिकवरी ने कंपनी के मुनाफे में इजाफा किया है.

4:52 PM , 11 Jul

आज के बाजार की बड़ी बातें

  • सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंद हुए
  • बैंकिंग शेयरों में गिरावट
  • मिडकैप इंडेक्स भी 90 प्वाइंट टूटा
  • नतीजों के दम पर TCS में शानदार तेजी
  • फाइनेंशियल्स और ऑटो सेक्टर का कमजोर प्रदर्शन

बुधवार को शेयर बाजार में कोई खास तेजी देखने को नहीं मिली. सेंसेक्स-निफ्टी मंगलवार के ही आसपास बंद हुआ. निफ्टी 10,950 के नीचे बंद हुआ. बैंक निफ्टी और मिडकैप इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए. वहीं पहली तिमाही के नतीजों के बाद TCS में करीब 6% तेजी देखने को मिली. निफ्टी में TCS के शेयर का 29 प्वाइंट का योगदान रहा. फाइनेंशियल्स और ऑटो सेक्टर ने कमजोर प्रदर्शन किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
3:22 PM , 11 Jul

TCS के शेयर में 6% की तेजी

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेस (TCS) के स्टॉक में अच्छी बढ़त देखने को मिली. टीसीएस के स्टॉक में 6 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया.

टीसीएस को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 7,340 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया है. यह पिछली तिमाही की तुलना में 6.9 फीसदी की बढ़ोतरी है.

टीसीएस के प्रॉफिट में उम्मीद से ज्यादा बढ़ोतरी इसके नॉर्थ अमेरिका के कारोबार में बेहतरी का नतीजा है.

12:53 PM , 11 Jul

ट्रेड वॉर: अमेरिका-चीन का घमासान हुआ तेज

अमेरिका ने चीन से इंपोर्ट होने वाले 20,000 करोड़ डॉलर (13.8 लाख करोड़) के प्रोडक्ट को 10 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही है. अमेरिका ने ऐसे प्रोडक्ट की नई लिस्ट जारी की है. लिस्ट में करीब 6000 प्रोडक्ट हैं.

इससे पहले शुक्रवार को अमेरिका ने पहला हमला करते हुए चीन के 34 अरब डॉलर के सामानों पर टैरिफ बढ़ा दिया था. वहीं चीन ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए इतनी ही रकम के अमेरिकी सामानों पर टैरिफ ठोक दिया था.

चीन का जवाब

अमेरिका के चीन के प्रोडक्ट पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद चीन ने कहा कि ‘जवाबी' कार्रवाई करते हुए लगाया गया इंपोर्ट ड्यूटी दुनिया की दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार को तबाह कर देगा.

12:36 PM , 11 Jul

Nifty के टॉप 5 गिरने वाले शेयर

12.30 बजे तक Nifty के टॉप 5 गिरने वाले शेयर में कोल इंडिया, हिंडालको, टाटा मोटर्स के शेयर शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 11 Jul 2018, 9:23 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×