ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेयर बाजार में गिरावट, SENSEX 218 अंक, NIFTY 82 अंक गिरकर बंद

शेयर बाजार का लाइव अपडेट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शुक्रवार को Sensex अॉल टाइम हाई, 36700 के हुआ था पार

Sensex अॉल टाइम हाई, 36700 के पार

हफ्ते के अाखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 183 अंकों की तेजी के साथ 36,731 के स्तर पर पहुंच गया था, जोकि अबतक का सबसे उंचा स्तर है. पिछले ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स ने 36699 का स्तर टच किया था जो प्रीवियस हाई था. वहीं, निफ्टी भी 35 अंकों की गिरावट के साथ 11,007 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

4:08 PM , 16 Jul

सोमवार को बाजार में गिरावट दिखी

पिछले हफ्ते रिकॉर्ड पर रहने के बाद आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट दिखी. सेंसेक्स 218 प्वाइंट गिरकर 36,324 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी भी 82 प्वाइंट गिरकर 10,937 के स्तर पर बंद हुआ. PSU बैंक और मीडिया शेयरों ने खराब प्रदर्शन किया. वहीं IT शेयरों में खरीदारी देखने को मिली.

निफ्टी में गिरने वाले शेयर

  • डॉ रेड्डीज
  • टाटा स्टील
  • ल्यूपिन
  • सन फार्मा
  • टाटा मोटर्स

निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर

  • टेक महिंद्रा
  • एनटीपीसी
  • इंफोसिस
  • यस बैंक
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
12:44 PM , 16 Jul

जून थोक महंगाई दर में बढ़त

जून में थोक महंगाई दर में बढ़त हुई है. थोक महंगाई 5.77 फीसदी पर है जो दिसंबर 2013 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है.

  • आलू की महंगाई दर 81.93% से बढ़कर 99.02%
  • सब्जियों की महंगाई दर 2.51% से बढ़कर 8.12%
  • दाल की महंगाई दर -21.13% के मुकाबले -20.23%
  • प्याज की महंगाई दर 13.20% से घटकर 8.25%
12:08 PM , 16 Jul

PC Jeweller में भारी गिरावट

बायबैक रद्द करने के बाद PC ज्वेलर्स के शेयर में 30 फीसदी की भारी गिरावट आई. शेयर चार साल के निचले स्तर पर गिर कर 83 रुपए तक पहुंच गया. फिलहाल हल्की रिकवरी के बाद शेयर 94 रुपए के आस-पास कारोबार कर रहा है.

कंपनी के 424 करोड़ रुपए के बायबैक ऑफर का एलान किया था लेकिन बैंकरों से NOC ना मिल पाने के कारण ये ऑफर रद्द करना पड़ा.

शेयर बाजार का लाइव अपडेट
11:37 AM , 16 Jul

फार्मा स्टॉक्स में गिरावट

NSE फार्मा इंडेक्स 2.4 फीसदी की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा दबाव में कारोबार कर रहा है. सबसे ज्यादा गिरावट डॉ रेड्डी में है वहीं पीरामल इंटरप्राइज बढ़त पर है.

शेयर बाजार का लाइव अपडेट
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 16 Jul 2018, 9:26 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×