तीन हफ्ते के सबसे निचले स्तर पर बंद हुए भारतीय बाजार
कल है वायदा बाजार की एक्सपायरी
ग्लोबल बाजारों में ट्रेड वॉर का डर बरकरार, यूरोपीय बाजार गिरे
क्रूड के दाम बढ़ने से तेल कंपनियों पर दबाव
रुपए ने 19 महीने का सबसे निचला स्तर छुआ
दूसरे दिन Varroc Engineering का IPO आधे से ज्यादा भरा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
भारी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार
भारतीय बाजार तीन हफ्ते के सबसे निचले स्तर पहुंच गए. सेंसेक्स 273 प्वाइंट गिरकर 35,217 पर पहुंच गया और निफ्टी 98 प्वाइंट गिरकर 10,671 पर बंद.
रुपए ने भी 19 महीने का सबसे निचला स्तर छुआ. ग्लोबल बाजारों में अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर का डर है वहीं भारकीय बाजारों में कल एक्सपायरी से पहले दवाब देखने को मिला.
NSE के 11 में से 9 सेक्टर लाल निशान में बंद हुए जिसमें सबसे ज्यादा PSU इंडेक्स में 2.4 फीसदी की गिरावट रही. वहीं IT इंडेक्स लगातार बढ़त के साथ कारोबार करता रहा.
मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी दिग्गज कंपनियों के गिरने का असर दिखा. मिडकैप 1.7 फीसदी और स्मॉलकैप 100 प्वाइंट यानी 2.8 फीसदी गिरकर बंद.
Varroc Engineering का IPO आधा भरा
Varroc Engineering का IPO दूसरे दिन 2 बजे तक 51% सब्सक्राइब हो गया.
मनपसंद बेवरेज ने तिमाही नतीजे घोषित किए
मनपसंद बेवरेज ने चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए. कंपनी का प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 36.4% और रेवेन्यू 44% बढ़ा
निफ्टी में भारी गिरावट
- निफ्टी में लगातार गिरावट बढ़ती जा रही है. सुबह 10,754 पर शुरुआत करने के बाद निफ्टी फिसल कर 10,688 तक आ गिरा, महीने का सबसे निचला स्तर है.