Share Market Prediction: सोमवार को शेयर बाजार तीन महीने के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था. ऑटो शेयरों में हुई अच्छी खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिला. 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक BSE सेंसेक्स (Sensex) 86 अंक ऊपर 61,309 पर और NSE निफ्टी 50 (Nifty) 52 प्वांइट बढ़कर 18,308 पर बंद हुआ था.
एक्सिस सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट राजेश पलवीय का मानना है कि अगर निफ्टी 18,100 के नीचे आता है तो इंडेक्स 18,000 से 17,800 के लेवल तक फिसल सकता है.
विदेशी मार्केट का क्या हाल?
साउथ कोरिया को छोड़ सभी एशियाई बाजारों में कारोबार बढ़त के साथ हो रहा है. जापान के निक्केई 225 इंडेक्स में 0.9% और हांगकांग के हांगसेंग इंडेक्स में 0.7% की तेजी है. वहीं, साउथकोरिया का कोसपी 0.05% नीचे ट्रेड कर रहा है.
अमेरिका के शेयर बाजार में मिला-जुला कारोबार रहा. S&P 500 इंडेक्स मामूली उछाल के साथ बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक कम्पोजिट करीब 0.6% चढ़ा. डाउ जोन्स 0.56% टूटा.
सिंगापुर का SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए फ्लैट शुरुआत का संकेत दे रहा है. खबर लिखें जाते समय SGX निफ्टी 0.02% या 4 प्वांइट की गिरावट के साथ 18,346 पर ट्रेड कर रहा था.
बाजार पर इसका भी असर-
पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 18 जनवरी को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 18,250.73 और उसके नीचे 18,193.37 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 18,343.53 और 18,378.96 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
FII/DII डेटा-
सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार में नेट रूप से 855.47 करोड़ रूपये के स्टॉक्स बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी कैश में नेट रूप से 115.31 करोड़ रूपये के शेयरों की बिकवाली की.
बल्क डील:
Coffee Day Enterprises: डीएसपी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स ने एनएसई पर 70.2 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी के 28,26,540 इक्विटी शेयर बेचे.
Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर
Tech Mahindra: कंपनी के बोर्ड ने कॉम टेक कंपनी आईटी लिमिटेड को 310 मिलियन यूरो में खरीदने और SWFT टेक्नोलॉजीज और सुरेंस में 25-25%हिस्सेदारी लेने की मंजूरी दी.
Angel One: दिसंबर क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 164.54 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 73.16 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 306.79 करोड़ रुपये से बढ़कर 597.3 करोड़ रुपये हो गया.
तिमाही नतीजे-
18 जनवरी को बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, टाटा एलेक्सी, अनूप इंजीनियरिंग, डीसीएम श्रीराम, डेन नेटवर्क्स, ईकेआई एनर्जी सर्विसेज, जस्ट डायल, ज्योति स्ट्रक्चर्स, नेटवर्क18 मीडिया एंड इंवेस्टमेंट्स, न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज, रामकृष्ण फोर्जिंग, श्री गणेश रेमेडीज, शक्ति पंप्स (इंडिया), स्टार हाउसिंग फाइनेंस, ट्राइडेंट, और टीवी18 ब्रॉडकास्ट के तिमाही नतीजे आएंगे.
एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-
18 जनवरी को Mrs बेक्टर्स फूड स्पेशलिटीज और GE टी एंड डी इंडिया की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)