Share Market Prediction: बीते दिन 6 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट रही थी. बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) 1.65% की कमजोरी के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स करीब 950 प्वांइट गिरकर 56,747 पर क्लोज हुआ. वहीं, निफ्टी 284 अंक गिरकर 17,000 के महत्वपूर्ण स्तर के नीचे 16,912 पर बंद हुआ. कोविड के नए वेरिएंट और फॉरेन निवेशकों द्वारा बाजार में लगातार की जा रही बिकवाली के कारण मार्केट गिरा था.
HDFC सिक्योरिटीज के टेक्नीकल एनालिस्ट नागराज शेट्टी मनी कंट्रोल से कहते हैं कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी में गिरावट जारी रह सकती है और इसके 16,782 के स्तर के नीचे गिरने की संभावना है. हालांकि अगर यहां से मार्केट ऊपर आता है तो 17,080 का लेवल निफ्टी के लिए मजबूत रेसिस्टेंस की तरह काम करेगा.
विदेशी बाजारों का क्या हाल?
सभी एशियाई बाजारों में सुबह तेजी है. हांगकांग का हांगसेंग इंडेक्स 1.24% और जापान का निक्केई 225 इंडेक्स में 1.13% ऊपर ट्रेड कर रहा है.
अमेरिका के शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखी गई. S&P 500 इंडेक्स 1.17% और डाउ जोन्स 1.87% की तेजी के साथ बंद हुआ. Nasdaq भी 0.93% उछला.
सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स भारतीय बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है. SGX निफ्टी खबर लिखें जाते समय 0.5% या 84 अंक की उछाल के साथ 17,024.5 पर ट्रेड कर रहा था.
बाजार पर इसका भी असर
मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 7 दिसंबर को निफ्टी कारोबार के दौरान नीचे आता है तो 16,797 और उसके नीचे 16,681.8 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,122.1 और 17,332 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश कर सकता है.
FII/DII डेटा
6 दिसंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश में नेट रूप से ₹3,361.28 करोड़ रूपये की बिकवाली की. जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने बाजार में नेट रूप से ₹1,701.56 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे.
Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर
Tata Motors: टाटा मोटर्स जनवरी 2022 से अपनी कमर्शियल गाड़ियों के कीमतों में बढ़ोतरी करेगी.
HFCL: कंपनी ने 6 दिसंबर को अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट इश्यू लॉन्च किया.
Indo Count: इंडो काउंट ने 576 करोड़ रुपये में जीएचसीएल के होम टेक्सटाइल बिजनेस को अधिग्रहण किया.
Rain Industries: पबराई इन्वेस्टमेंट फंड्स ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 2.05% बढ़ाते हुए 8% किया.
एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग
कमिंस इंडिया, आयशर मोटर्स, नुवोको विस्तास कॉर्पोरेशन, ग्रेव्स कॉटन की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.
(डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)