ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: क्या मार्केट में जारी रहेगी तेजी?HCL Tech और इन शेयरों पर रखें नजर

सुबह जापान छोड़ सभी एशियाई बाजारों में तेजी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market Prediction: 8 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार करीब 1.7% से चढ़ा था. बुधवार को बाजार में लगातार दूसरे दिन जबरदस्त तेजी देखने को मिली. BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 1.76% या 1,016 प्वांइट चढ़कर 58,649 पर बंद हुआ. इसी तरह NSE निफ्टी (Nifty) 1.71% यानी 293 अंक ऊपर 17,469 पर क्लोज हुआ था. RBI के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किए जानें वाले फैसले से बाजार खुश दिखा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
HDFC सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी मानते हैं कि अगर बीते दो दिनों की तेजी ने मार्केट के निगेटिव सेंटीमेंट को मिटा दिया है. अगर निफ्टी 17,550-17,600 के ऊपर अच्छा मूव दिखाता है तो जल्द ही इंडेक्स 18,000 की तरफ बढ़ता दिख सकता है.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

सुबह जापान छोड़ सभी एशियाई बाजारों में तेजी हैं. साउथ कोरिया का कोसपी इंडेक्स आधा परसेंट और हांग कांग का हांगसेंग इंडेक्स 0.67% ऊपर ट्रेड कर रहा है. वहीं ल, जापान के निक्केई 225 इंडेक्स में करीब 0.1% की कमजोरी देखी जा रही है.

अमेरिका के शेयर बाजार में हरे निशान में बंद हुए. नैस्डैक 0.64% की तेजी रही. वहीं, S&P 500 इंडेक्स 0.31% चढ़ा. डाउ जोन्स बिना किसी बड़े बदलाव के साथ फ्लैट बंद हुआ.

सिंगापुर के SGX निफ्टी इंडेक्स से भारतीय बाजार के हरे निशान में खुलने का अंदाजा लगाया जा सकता है. SGX निफ्टी खबर लिखें जाते समय 0.39% या 69 अंक ऊपर 17,554 पर कारोबार कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 9 दिसंबर को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,357.6 और उसके नीचे 17,245.4 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,533.3 और 17,596.8 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश कर सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

FII/DII डेटा-

बीते दिन 8 दिसंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मार्केट में नेट रूप से ₹579.27 करोड़ रूपये के शेयरों की बिक्री की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने बाजार में नेट रूप से ₹1,735.50 करोड़ रूपये के शेयर्स खरीदे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

RailTel Corporation: कंपनी को सुरंग संचार प्रणाली के डिजाइन, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग के लिए इरकॉन इंटरनेशनल से वर्क आर्डर मिला.

HCL Tech: एचसीएल टेक और जर्मनी की सबसे बड़ी को-ऑपरेटिव प्राइमरी बैंक Deutsche Apotheker- und Ärztebank eG (apoBank) साथ मिलकर IT कंसल्टिंग कंपनी Gesellschaft für Banksysteme GmbH (gbs) का अधिग्रहण करेगी.

Venus Remedies: कंपनी को भारत सरकार के प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (PLI) के लिए चुना गया है.

Gland Pharma: संयुक्त राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन (US FDA) ने कंपनी को इंजेक्शन के लिए कैंग्रेलर के लिए एक अस्थायी टेंटेटिव अप्रूवल मिला.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×