दिवाली आने वाली है और आप सभी ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी होंगी. नए कपड़े, नए गैजेट्स, नए उपहार वगैरह. दिवाली है ही ऐसा त्योहार, जिसमें खुशियां, मिठाइयां, उपहार और खूब सारी रोशनी होती है. तभी तो इसे प्रकाश पर्व भी कहते हैं. क्यों न संवत 2074 के प्रकाश पर्व पर आप एक और नई शुरुआत करें- निवेश की शुरुआत. ये ऐसी शुभ शुरुआत होगी, जो साल में एक बार नहीं, बल्कि लगातार आपके जीवन में प्रकाश फैलाएगी.
आप चाहे सालों से नौकरी या बिजनेस कर रहे हों या फिर हाल ही में आपकी नौकरी लगी हो, अगर निवेश की शुरुआत नहीं की है, तो इस दिवाली से बेहतर मौका क्या होगा. नौकरीपेशा हैं, तो एंप्लॉयर से आपको कुछ दिवाली बोनस मिल रहा होगा. बिजनेसमैन हैं तो फिर दिवाली में बढ़ी हुई बिक्री का फायदा आपको मिल रहा होगा. यानी हर किसी के पास कुछ ना कुछ एक्स्ट्रा पैसे तो आए ही होंगे. तो क्यों न इस पैसे का निवेश शुरू करके इस दिवाली एक अच्छी आदत डाली जाए.
कहां करें इस दिवाली पर निवेश
निवेश का मतलब अगर आप सिर्फ बैंक एफडी या गोल्ड समझ रहे हैं, तो थोड़ा रुकिए. हम चाहते हैं कि आप इस दिवाली से जो निवेश करें, उस पर आपको अच्छा रिटर्न मिले. इसके लिए जरूरी है कि आप इक्विटी की तरफ मुड़ें.
इक्विटी में निवेश के लिए आप सीधे स्टॉक्स खरीद सकते हैं या फिर म्यूचुअल फंड का रास्ता चुन सकते हैं. नए निवेशकों को फाइनेंशियल एडवाइजर्स इक्विटी म्यूचुअल फंड के जरिए शुरुआत की सलाह देते हैं. इससे आप शेयर बाजार के जोखिम को कम कर सकते हैं और स्टॉक्स चुनने की माथापच्ची भी आपको नहीं करनी पड़ती.
म्यूचुअल फंड में आपको एकमुश्त निवेश की भी जरूरत नहीं है, आप हर महीने 500 रुपए की रकम से भी शुरुआत कर सकते हैं. निवेश के इस तरीके को कहा जाता है सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी. इसमें आप अपनी पसंद के मुताबिक 6 महीने या उससे ज्यादा की अवधि के लिए किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में अपना निवेश करते रह सकते हैं.
एसआईपी से आपको ये फायदा भी मिलता है कि शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच आपके निवेश को वैल्यू एवरेजिंग का फायदा मिलता है.
इक्विटी में निवेश का पूरा फायदा उठाने के लिए जरूरी है कि आप इसमें कम से कम 3 से 5 साल तक निवेश करते रहें. क्योंकि हो सकता है कि किसी साल शेयर बाजार में गिरावट ज्यादा होने की वजह से उस साल रिटर्न उतना अच्छे न मिलें. लेकिन अगर 3-4 साल तक आप लगातार निवेश करते रहें तो आपको कहीं बेहतर रिटर्न मिल जाएंगे. इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीमों के सालाना रिटर्न भी इस बात की गवाही देते हैं.
ज्यादा जोखिम ले सकते हैं तो फिर स्टॉक्स चुनें
हमारी आपको सलाह होगी कि आप इक्विटी में वही पैसे लगाएं, जिनकी आपको अगले 3-5 साल में जरूरत न पड़ने वाली हो. और अगर आप ज्यादा जोखिम उठा सकते हैं, तो फिर आप सीधे स्टॉक्स भी चुन सकते हैं. कमोबेश हर ब्रोकरेज हाउस दिवाली के मौके पर उन शेयरों की सूची जारी करता है, जिनमें लंबी अवधि का निवेश फायदेमंद हो सकता है.
यहां हम आपको दो ब्रोकरेज हाउसेज के टॉप 5 स्टॉक्स बता रहे हैं जो उन्होंने दिवाली पर अपने सब्सक्राइबर्स को सुझाए हैं.
ये जरूरी नहीं है कि आप सभी शेयरों में एकमुश्त मोटी रकम लगाएं. ब्रोकरेज हाउसेज भी एसआईपी की तर्ज पर एसईपी यानी सिस्टमैटिक इक्विटी प्लान की सुविधा देते हैं. इसमें आप मनपसंद शेयरों में हर महीने एक निश्चित रकम का निवेश कर सकते हैं. यानी छोटी रकम से भी आप बड़ी शुरुआत कर सकते हैं.
लेकिन अगर आप स्टॉक्स या इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश में असहज हैं, तो फिर आपके लिए एक और अच्छा विकल्प है एनपीएस यानी नेशनल पेंशन सिस्टम. इसमें आप 500 रुपए से शुरुआत कर सकते हैं. अच्छी बात ये है कि इसमें निवेश पर आपको टैक्स छूट भी मिलती है. आप साल में अधिकतम 50,000 रुपए के निवेश पर टैक्स छूट ले सकते हैं. इसमें आप सालाना 10-12% रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं. बस ये याद रखें कि ये रिटायरमेंट प्लान है इसलिए पैसे आप तभी निकाल पाएंगे जब आपकी उम्र 60 साल होगी.
अगर आप ये सोच रहे हैं कि दिवाली गोल्ड के बिना अधूरी रहेगी तो निराश न हों. गोल्ड में निवेश के लिए सबसे बेहतर स्कीम है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड. इसमें आपको ऊपरी खर्च नहीं देना और सालाना 2.50% का ब्याज एक्स्ट्रा मिलेगा. इससे बढ़िया चमक आपके गोल्ड इन्वेस्टमेंट को कोई दूसरी स्कीम नहीं दे सकती.
तो फिर देर किस बात की, म्यूचुअल फंड, शेयर, एनपीएस या गोल्ड बॉन्ड- इन चारों में से कम से कम किसी एक में इस दिवाली निवेश की शुभ शुरुआत कर डालिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)