ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत बायोटेक को बच्चों के लिए Covaxin के आपातकालीन प्रयोग की मंजूरी मिली-रिपोर्ट

Covaxin भारत में बच्चों के लिए स्वीकृत दूसरा COVID-19 वैक्सीन बन गया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 25 दिसंबर को भारत बायोटेक के वैक्सीन, कोवैक्सिन (Covaxin) को 12-18 साल के बच्चों के लिए आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है. यह रिपोर्ट न्यूज एजेंसी ANI ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से प्रकाशित की है. इसके साथ ही Covaxin भारत में बच्चों के लिए उपयोग के लिए स्वीकृत दूसरा COVID-19 वैक्सीन बन गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगस्त में, Zydus Cadila की तीन डोज वाली डीएनए वैक्सीन को 12 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्कों और बच्चों पर इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई थी.

भारत बायोटेक ने अक्टूबर में सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) के पास कोवैक्सिन (बीबीवी152) के लिए 2-18 वर्ष आयु वर्ग में क्लिनिकल ट्रायल का डेटा जमा किया था. सीडीएससीओ और सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) द्वारा डेटा की गहन समीक्षा की गई है और अपनी सकारात्मक सिफारिशें प्रदान की हैं.

गौरतलब है कि भारत में 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए अभी तक कोई वैक्सीन स्वीकृत नहीं हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×