दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि COVID-19 वैक्सीन आने के बावजूद कोरोना तेजी से फैल रहा है क्योंकि वैक्सीनेशन की स्पीड बहुत कम है. केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली में कोरोना के 65 फीसदी मरीज 45 साल से कम उम्र के हैं, फिर कोरोना कैसे रुकेगा, कोरोना का चक्र तब ही टूटेगा जब वैक्सीनेशन होगा.
उन्होंने कहा, ‘’हम घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने के लिए तैयार हैं...केंद्र सरकार ने बहुत पाबंदियां लगा रखी हैं मेरा केंद्र से निवेदन है कि वो पाबंदियां हटा दें.’’
बता दें कि देशभर में जारी कोरोना टीकाकरण अभियान में केंद्र सरकार ने अभी तक 45 साल से कम उम्र के लोगों को शामिल नहीं किया है. उसका कहना है कि पहले सबसे ज्यादा जोखिम वाले लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है.
दिल्ली में कोरोना की स्थिति को लेकर केजरीवाल ने कहा, ''दिल्ली में पिछले 10-15 दिन में कोरोना बहुत तेजी से बढ़ा है, दिल्ली में कोरोना की ये चौथी वेव है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 10732 केस आए हैं, स्थिति बहुत चिंताजनक है. मैं स्थिति पर नजर रखे हुए हूं और जो करने की जरूरत है हम वो सब कर रहे हैं.''
COVID-19 वैक्सीन को लेकर केजरीवाल ने कहा कि देशभर से रिपोर्ट आ रही है कि वैक्सीन लगाने पर भी कोरोना हो रहा है, घबराइए मत, एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर वैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना हो गया, तो वो जानलेवा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि वैक्सीन से कोरोना की सीरियसनेस कम हो जाएगी, इसलिए तुरंत वैक्सीन लगवाएं और मास्क पहने रहें.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ''हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते हैं, लेकिन दिल्ली की जनता की सुरक्षा के लिए कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं. बस, मेट्रो, बार और रेस्टोरेंट में 50 फीसदी लोगों की ही मंजूरी होगी.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)