ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वायरस पर नई स्टडी: लंबी यात्रा से बचें, बंद कमरे में सावधान

बंद कमरे में ज्यादा खतरा, संक्रमित व्यक्ति से 4 फीट की दूरी में नहीं मिले वायरस.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या कोरोना वायरस हवा के जरिए भी फैल सकता है? ये सवाल बार-बार उठता है. इस सवाल के जवाब के लिए एक स्टडी सामने आई है. नोवल कोरोना वायरस COVID-19 के संबंध में CSIR लैब के वैज्ञानिकों ने एक नया अध्ययन किया है. हैदराबाद और मोहाली लैब में की गई स्टडी में सांइटिस्ट्स ने हवा में कोविड के फैलाव को लेकर जानकारी जुटाई. इस स्टडी में यह पता लगा कि कोविड संक्रमित व्यक्ति के साथ कम से कम बात और उचित शारीरिक दूरी बनाकर कोरोना की एयरबॉर्न ट्रांसमिशन रिस्क को कम किया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोविड प्रसार को लेकर कब क्या कहा गया?

शुरूआती दौर में इस वायरस के फैलाव और संक्रमण को लेकर कहा गया था कि कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति से बात के दौरान निकलने वाले ड्रॉपलेट्स से भी फैलता है. मतलब कि सर्दी, जुकाम, खांसी या छींक के संपर्क में आने से भी फैलता है. उसके बाद यह भी स्टडी में सामने आया कि संक्रमित व्यक्ति से उचित दूरी बनाए रखने के बावजूद भी वायरस फैल सकता है जैसे कि बंद कमरा या एक ही गाड़ी इस्तेमाल करने से, क्योंकि यह वायरस हवा में भी फैलता है.

नई स्टडी में क्या सामने आया?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद और चंडीगढ़ की लैब के वैज्ञानिकों ने दो शहरों के हॉस्पिटल्स में इस बात का अध्ययन किया कि आखिर हवा में कोविड 19 की मौजूदगी की समय-सीमा कितनी है. स्टडी में पाया गया कि बंद कमरे में अगर कोविड संक्रमित व्यक्ति मौजूद है तो वासरस के प्रसार की आशंका बहुत बढ़ जाती है, वहीं सामान्य वातावरण और परिस्थतियों में संक्रमित व्यक्ति से 4 फीट की दूरी में वायरस के फैलाव के प्रमाण नहीं मिले. स्टडी में पाया गया कि अगर कमरे में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या ज्यादा है तो पॉजिटिविटी रेट बढ़ जाता है.

  • बंद कमरे में ज्यादा खतरा, संक्रमित व्यक्ति से 4 फीट की दूरी में नहीं मिले वायरस.
  • न्यूट्रल परिस्थिति में हवा के प्रवाह की दिशा में वायरस ज्यादा ट्रेवल नहीं करता है.
  • वैज्ञनिकों ने अलग-अलग जगहों पर स्थित 6 अस्पतालों से 64 एयर सैंपल जुटाए थे.
  • इसके अलावा 17 सैंपल क्लोज्ड रूम से एकत्रित किए गए थे, जहां संक्रमित व्यक्ति बिना मास्क के रह रहे थे और फोन पर या प्रत्यक्ष तौर पर अन्य व्यक्ति से बात कर रहे थे.
  • 08 और 12 फीट से जुटाए गए सैंपल भी निगेटिव पाए गए.

बचाव के लिए क्या कहा गया?

इस अध्ययन के निष्कर्ष के आधार पर सीएसआईआर ने एक एडवायजरी जारी की है जिसमें बचाव के संबंध में कहा गया है. इसमें बताया गया है कि अभी भी मास्क का प्रयोग बहुत प्रभावी है. अस्पतालों में कोविड और नॉन कोविड एरिया की रणनीति बनाने से काफी सहूलियत हुई है.

  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस या मेट्रो में लंबा सफर करने से बचें, छोटी दूरी (लगभग 30 मिनट) की यात्रा अधिक सुरक्षित है. यदि जरूरी है तो बड़ी यात्रा को टुकड़ों में करें.
  • सार्वजनिक शौचालय में जाने से बचें, पब्लिक टॉयलेट प्रयोग करने में दो व्यक्तियों के बीच कम से कम आधे घंटे का अंतराल हो. हाथ अच्छे से धोएं.
  • घर और अस्पताल में बंद जगह पर कम समय बिताएं. खुले स्थान पर जोखिम कम रहता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×