ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

अब तक कुल 2,24,301 लोगों को वैक्सीन लगाई गई: स्वास्थ्य मंत्रालय

PM मोदी ने लॉन्च किया राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण अभियान

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देशभर में COVID-19 टीकाकरण अभियान के पहले फेज की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस अभियान को लॉन्च किया है. बता दें कि पहले फेज के तहत करीब 3 करोड़ हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता दी जा रही है.

इस टीकाकरण अभियान के लिए 2360 लोगों को राष्ट्रीय स्‍तर के प्रशिक्षण शिविर में ट्रेनिंग दी गई है. इसके अलावा 61 हजार से ज्‍यादा कार्यक्रम प्रबंधन, दो लाख टीकाकरण कर्मी और तीन लाख 70 हजार अन्‍य कर्मियों को राज्‍य, जिला और खण्‍ड स्‍तर पर प्रशिक्षित किया जा चुका है.

7:25 PM , 17 Jan

अब तक कुल 2,24,301 लोगों को वैक्सीन लगाई गई

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, "17 जनवरी को वैक्सीनेशन के दूसरे दिन 6 राज्यों- आंध्र प्रदेश, अरुणाचल, केरल, कर्नाटक, मणिपुर और तमिलनाडु में वैक्सीनेशन के 553 सेशन आयोजित किए गए, जिनमें 17,072 लोगों को वैक्सीन लगाई गई." मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल 2,24,301 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:19 PM , 16 Jan

महाराष्ट्र में वैक्सीनेशन 18 जनवरी तक अस्थायी रूप से निलंबित

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि CoWIN ऐप में टेक्निकल गड़बड़ियों की वजह से राज्य में वैक्सीनेशन 18 जनवरी तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.

0
7:25 PM , 16 Jan

1 लाख 91 हजार से ज्यादा लोगों को मिली वैक्सीन, पहला दिन सफल रहा: केंद्र

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कोरोना वैक्सीनेशन के पहले दिन 1,91,181 लोगों को वैक्सीन दी गई. मंत्रालय का कहना है कि वैक्सीनेशन का पहला दिन सफल रहा.

“अब तक टीकाकरण के बाद अस्पताल में भर्ती होने का कोई मामला सामने नहीं आया है.”
स्वास्थ्य मंत्रालय
6:23 PM , 16 Jan

दिल्ली कैंट में आर्मी के कोविड वॉरियर्स को दी गई वैक्सीन

भारतीय सेना ने बताया कि दिल्ली कैंट में आर्मी के कोविड वॉरियर्स को कोरोना वैक्सीन दी गई. वैक्सीनेशन आर्म्ड फोर्सेज क्लिनिक एंड बेस हॉस्पिटल में किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 16 Jan 2021, 7:14 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×