ADVERTISEMENTREMOVE AD

जून में कोरोना वैक्सीन की करीब 12 करोड़ खुराक होंगी उपलब्ध: केंद्र

केंद्र ने नेशनल COVID वैक्सीनेशन के लिए उपलब्ध खुराकों का आंकड़ा बताया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि नेशनल COVID वैक्सीनेशन के लिए जून में करीब 12 करोड़ खुराक उपलब्ध होंगी. बता दें कि मई के लिए वैक्सीन की उपलब्ध खुराकों का आंकड़ा 7.94 करोड़ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है, “ भारत सरकार की ओर से जून के महीने में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उनके वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मचारियों के अलावा 45 या उससे ज्यादा आयु वर्ग के लोगों के लिए टीके की 6.09 करोड़ खुराक निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी.”

इसके अतिरिक्त, राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों द्वारा सीधी खरीद के लिए वैक्सीन की 5,86,10,000 खुराक उपलब्ध होंगी, इस तरह जून 2021 में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीके की करीब 12 करोड़ (11,95,70,000) खुराक उपलब्ध होंगी.

मंत्रालय ने कहा है कि राज्यों से अनुरोध किया गया है कि वे टीकाकरण कार्यक्रम से जुड़े संबंधित अधिकारियों को टीके की आवंटित खुराकों का सही तरीके से इस्तेमाल सुनिश्चित करने और टीके की बर्बादी को कम करने का निर्देश दें.

मंत्रालय के मुताबिक, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जून 2021 के लिए वैक्सीन की उपलब्ध खुराकों के बारे में बता दिया गया है. उसने कहा है कि टीके की खुराकों के आवंटन के बारे में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पहले जानकारी इसलिए दी जा रही है ताकि वे टीके की सप्लाई और प्रबंधन को लेकर बेहतर योजना बना सकें.

मंत्रालय के मुताबिक, मई में केंद्र की ओर से राज्यों को टीके की 4,03,49,830 खुराक उपलब्ध कराई गईं. इसके अतिरिक्त राज्यों और निजी अस्पतालों द्वारा सीधी खरीद के लिए टीके की 3,90,55,370 खुराक उपलब्ध थीं. इस तरह मई में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लिए कुल मिलाकर टीके की 7,94,05,200 खुराक उपलब्ध थीं.

केंद्र सरकार ने बताया है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की खुराकों का आवंटन वहां होने वाली खपत, जनसंख्या और टीके की बर्बादी के आधार पर किया जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×