ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid19:देश में पॉजिटिविटी रेट 20% के पार,कोरोना का सब वेरिएंट मिला, बड़े अपडेट

WHO ने कहा कि यह मान लेना खतरनाक है कि ओमिक्रॉन कोरोना वायरस का आखिरी वेरिएंट होगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में कोरोना वायरस और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. 24 जनवरी को, देश में कोरोना के 3.06 लाख नए मामले रिपोर्ट किए गए. वहीं, इस दौरान 439 लोगों की मौत और 2.43 लाख रिकवरी दर्ज की गई है.भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 14.8 लाख कोरोना टेस्ट किए गए जबकि पिछले सात दिनों के दौरान लगभग 17.9 लाख कोरोना टेस्ट किए गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि यह मान लेना खतरनाक है कि ओमिक्रॉन कोरोना वायरस का आखिरी वेरिएंट होगा.

आइए जानते हैं भारत में कोरोना वायरस से संबंधित बड़े अपडेट्स...

  • भारत में कोरोना वायरस का पॉजिटिविटी रेट 20 प्रतिशत के पार हो चुका है.

  • रोहतक, पुणे और मोहाली में पॉजिटिविटी रेट 40 प्रतिशत के आसपास है और दक्षिणी गोवा में 39 प्रतिशत है.

  • भारत में कोरोना का सब-वेरिएंट बीए.2 भी पाया गया है, इससे संबंधित मामले भारत के साथ-साथ विदेशों में भी रिपोर्ट किए जा रहे हैं.

  • केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,514 नए मामले दर्ज किए गए, इस दौरान 30,710 कोरोना मरीजों की रिकवरी हुई और 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई.

  • मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,857 नए मामले सामने आए, 503 रिकवरी हुईं और 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई.

0
  • आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14,502 नए मामले सामने आए, इस दौरान 4,800 मरीजों की रिकवरी हुई और 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई. राज्य में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 93,305 हैं.

  • गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 13,805 नए मामले रिपोर्ट किए गए, राज्य में 25 लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु हुई है और कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 1,35,148 है.

  • उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 11,159 मामले दर्ज किए गए और 10,836 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में 93,924 सक्रिय मामले हैं. पिछले 24 घंटों कोरोना के 17 मरीजों की मौत हुई है.

  • उत्तर प्रदेश में रविवार, 23 जनवरी को कोरोना पॉजिटिविटी रेट 6.19% रही है, पिछले कुछ दिनों से लगातार पॉजिटिविटी रेट में कमी आ रही है. उत्तर प्रदेश वैक्सीन की 25 करोड़ से ज़्यादा डोज लगाने वाला पहला राज्य बन गया है.

  • पुणे में कोरोना वायरस के 7,984 नए मामले रिपोर्ट किए गए, इस दौरान 14 मरीजों की मौत हुई.

  • पिछले 24 घंटों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 5,760 कोरोना मामले रिपोर्ट किए गए. इस दौरान प्रदेश में 30 लोगों की मृत्यु हुई है और मौजूदा वक्त में 45,140 सक्रिय मामले हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट घटकर 11.79% हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 5,394 नए केस रिपोर्ट किए गए, जिसमें जम्मू से 2045 और कश्मीर से 3,349 मामले संबंधित हैं. इस दौरान 8 लोगों की मृत्यु हुई है. प्रदेश में कोरोना के 44,609 सक्रिय मामले हैं.

  • पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 4,546 नए मामले सामने आए. राज्य के 20,157 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं और 37 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. पंश्चिम बंगाल का कोरोना पॉजिटिविटी रेट 8.84% है.

  • उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 3,064 नए मामले सामने आए. इस दौरान 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई और 2,985 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में कोरोना वायरस के 31,280 सक्रिय मामले हैं, इसके अलावा पॉजिटिविटी रेट 11.76% है.

  • चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के 568 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इसके अलावा पॉजिटिविटी रेट 14.49% है और सक्रिय मामलों की संख्या 7,768 है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×