ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में ओमिक्रॉन के केस 200 के पार, जानिए इससे जुड़े अपडेट्स

दुनिया भर में बढ़ता जा रहा है कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का खतरा दिनों-दिनों बढ़ता जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया के 90 से अधिक देशों में ओमिक्रॉन संक्रमित मामले रिपोर्ट किए गए हैं.

ग्लोबल स्तर के साथ भारत में पिछले कई दिनों से ओमिक्रॉन पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक मौजूदा वक्त में भारत में ओमिक्रॉन के कुल 200 केस हो चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आइए जानते हैं ओमिक्रॉन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण अपडेट्स...

  • अब तक आए अपडेट्स के मुताबिक भारत के विभिन्न राज्यों महाराष्ट्र में 54, दिल्ली में 54, तेलंगाना में 20, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15, गुजरात में 14, उत्तर प्रदेश में 2 और आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन के एक-एक मामले रिपोर्ट किए गए हैं.

  • भारत में अब तक आए ओमिक्रॉन पॉजिटिव मामलों में से कुल 77 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

दुनिया भर में बढ़ रहे हैं ओमिक्रॉन मामले

  • न्यूजीलैंड में ओमिक्रॉन के 9 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं, इसके साथ देश में ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 22 हो गया है. न्यूजीलैंड ने ऐलान किया है कि वह अपने रि-ओपनिंग योजनाओं को अभी नहीं लागू करेगा.

  • अमेरिका में ओमिक्रॉन वेरिएंट से 50 साल के एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, यह अमेरिका में ओमिक्रॉन से होने वाली पहली मौत है. देश में कोरोना के 73 प्रतिशत मामले ओमिक्रॉन से संबंधित हैं.

  • ब्रिटेन में भी ओमिक्रॉन पॉजिटिव मामले तेजी से रिपोर्ट किए जा रहे हैं. देश में ओमिक्रॉन से मरने वालों की संख्या 12 हो चुकी है.

0
  • दक्षिण अफ्रीका में भी ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रिपोर्ट किए गए नए मामलों में 98 प्रतिशत ओमिक्रॉन से संबंधित हैं.

  • ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरों के बीच नीदरलैंड में 14 जनवरी तक लॉकलाउन लगा दिया गया है.

  • इजरायल ने कनाडा, अमेरिका और जर्मनी सहित 10 देशों को नो-फ्लाई लिस्ट में एड करते हुए ट्रेवलिंग पर बैन लगा दिया है.

  • फ्रांस और जर्मनी में भी ओमिक्रॉन के खतरों की वजह से एहतियात बरते जा रहे हैं क्रिसमस और न्यूईयर के दौरान संक्रमण फैलने से रोकने के लिए कई आयोजनों पर भी बैन लगाए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स

  • सोमवार, 20 दिसंबर को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) चीफ ने कहा कि कोरोनवायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट डेल्टा की तुलना में तेजी से फैल रहा है और पहले से ही टीका लगाए गए लोगों या कोरोना बीमारी से उबर चुके लोगों में संक्रमण पैदा कर रहा है.

  • डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम ने ब्रीफिंग ने अपने बयान में कहा कि अब लगातार सबूत मिल रहे हैं कि ओमिक्रॉन, डेल्टा वेरिएंट की तुलना में काफी तेजी से फैल रहा है, और इस बात की संभावना है कि कोरोना वैक्सीन लगवाए लोग भी इससे संक्रमित हो सकते हैं.

  • WHO डीजी ने लोगों से उत्सवों और सभाओं को स्थगित करने का आग्रह किया, उन्होंने कहा कि एक लाइफ कैंसिल करने से अच्छा एक इवेंट को कैंसिल करना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • WHO टीम ने उम्मीद जताते हुए कहा कि अगर हम वायरस को फैलने से रोक पाते हैं, तो 2022 में कोरोना महामारी खत्म हो सकती है.

  • वैज्ञानिकों का कहना है कि यह ओमिक्रॉन, कोरोना के डेल्टा के मुकाबले तेजी से फैल रहा है. इस प्रकार बूस्टर डोज देने से सिक्योरिटी बढ़ाई जा सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×