ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोविशील्ड वैक्सीन ने कोवैक्सीन से ज्यादा एंटीबॉडी बनाई- स्टडी 

भारत में दोनों कोरोना वैक्सीन ले चुके लोगों पर हुई रिसर्च

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगातार वैक्सीनेशन (COVID 19 Vaccine) ड्राइव जारी है. इसी बीच एक स्टडी में बताया गया है कि सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड भारत बायोटेक की कोवैक्सीन से ज्यादा एंटीबॉडी प्रोड्यूस करती है. कोरोनावायरस वैक्सीन-प्रेरित एंटीबॉडी टिट्रे (COVAT) की स्टडी में उन लोगों की एंटीबॉडी टेस्ट की गई, जिन्हें दोनों वैक्सीन की डोज लग चुकी थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोविशील्ड लेने वाले 98.1 प्रतिशत लोगों में सीरो पॉजिटिविटी

स्टडी में बताया गया है कि, कोविशील्ड में सीरो पॉजिटिविटी दर और औसत एंटी-स्पाइक एंटीबॉडी टाइट्रे कोवैक्सीन की तुलना में काफी ज्यादा थी. मेडरेक्सिव में पब्लिश इस स्टडी का टाइटल है- "भारत में स्वास्थ्य देखभालकर्मियों के बीच कोविशील्डटीएम और कोवैक्सीनटीएम की दूसरी खुराक के बाद एंटीबॉडी प्रतिक्रिया: क्रॉस-सेक्शनल कोरोनावायरस वैक्सीन-प्रेरित एंटीबॉडी टिट्रे (कोवैट) स्टडी के अंतिम परिणाम."

स्टडी के रिजल्ट में पाया गया कि 515 एचसीडब्ल्यू (305 पुरुष, 210 महिला) में से 95.0 प्रतिशत ने दोनों टीकों की दो खुराक के बाद सीरो पॉजिटिविटी दिखाई. 425 कोविशील्ड और 90 कोवैक्सीन डोज लेने वालों में से क्रमश: 98.1 प्रतिशत और 80.0 प्रतिशत ने सीरो पॉजिटिविटी दिखाई.

हालांकि, कोविशील्ड बनाम कोवैक्सीन लेने वाले (98.1 बनाम 80.0 प्रतिशत; 127.0 बनाम 53 एयू/एमएल, दोनों पी) में एंटी-स्पाइक एंटीबॉडी में सीरो पॉजिटिविटी दर और माध्य (आईक्यूआर) दोनों वृद्धि काफी अधिक थी.

परिणामों में पाया गया कि 515 एचसीडब्ल्यू (305 पुरुष, 210 महिला) में से 95.0 प्रतिशत ने दोनों टीकों की दो खुराक के बाद सीरो पॉजिटिविटी दिखाई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×