ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड केस, एक दिन में 1.26 लाख मामले

महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद अब पंजाब, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. 8 अप्रैल को देश में एक बार फिर रिकॉर्ड एक लाख से ऊपर केस दर्ज किए गए. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1.26 लाख मामले रिकॉर्ड किए गए. ये तीसरी बार है जब एक दिन में कोविड के एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद अब पंजाब, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है.
0

कई राज्यों में पाबंदियां सख्त

कोरोना के बढ़ते मामलों ने केंद्र और राज्य सरकारों की परेशानी बढ़ा दी है. महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद अब पंजाब, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है.

उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज जैसे बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. लखनऊ में 15 अप्रैल तक मेडिकल, नर्सिंग और पैरा मेडिकल संस्थानों को छोड़कर सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी और कोचिंग संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया गया है. वहीं, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है.

कई राज्यों में दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच अनिवार्य कर दी गई है. रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस स्टेशन पर कोविड-19 को लेकर नियम सख्त कर दिए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज, ऑफिसों में जल्द शुरू होगा वैक्सीनेशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी डोज ली. उन्होंने 1 मार्च को भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ वैक्सीन की पहली डोज ली थी. पीएम ने वैक्सीन लगवाते हुए ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की और लिखा, “टीकाकरण हमारे पास वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से एक है.”

कोरोना महामारी से बचाव के लिए देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश वैक्सीनेशन अभियान तेज कर रहे हैं. 11 अप्रैल से निजी और सरकारी सभी कार्यस्थलों पर कोरोना टीकाकरण लगाया जाएगा. इसमें 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन दी जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×