ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID वैक्सीन की कमी,बिना टीकाकरण के लौट रहे लोग:महाराष्ट्र सरकार

कोरोना वायरस महामारी को लेकर इस वक्त महाराष्ट्र की हालत देश में सबसे ज्यादा चिंताजनक है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने राज्य में COVID-19 वैक्सीन की कमी होने की बात कही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
टोपे ने बुधवार को कहा, ‘’हमारे पास कई टीकाकरण केंद्रों पर पर्याप्त वैक्सीन खुराक नहीं हैं और खुराक की कमी के कारण लोगों को वापस भेजना पड़ रहा है.’’

उन्होंने कहा, ''अभी हमारे पास वैक्सीन की 14 लाख खुराकें हैं, जो 3 दिन में खत्म हो जाएंगी. हमने प्रति हफ्ते वैक्सीन की 40 लाख और खुराकों के लिए कहा है. मैं यह नहीं कह रहा कि केंद्र हमें वैक्सीन नहीं दे रहा, लेकिन वैक्सीन की डिलीवरी की स्पीड धीमी है.''

इसके अलावा उन्होंने कहा, ''हमने केंद्र से मांग की है कि 20-40 साल के लोगों को (भी) प्राथमिकता पर टीका लगाया जाना चाहिए.''

कोरोना वायरस महामारी को लेकर इस वक्त महाराष्ट्र की हालत देश में सबसे ज्यादा चिंताजनक है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटों में COVID-19 के 115736 नए कन्फर्म्ड केस सामने आए हैं, जिनमें से 55469 केस अकेले महाराष्ट्र से ही हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 24 घंटों में COVID-19 की वजह से 630 मौतें हुई हैं, जिनमें से 297 मौतें अकेले महाराष्ट्र में ही हुई हैं. 

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है, ''हमें शक है कि नया स्ट्रेन है, जो लोगों को कम वक्त में प्रभावित कर रहा है. इसका पता लगाने के लिए नेशनल सेंटर ऑफ डिसीज कंट्रोल को सैंपल भेज दिए गए हैं.''

COVID-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी की वजह से टीकाकरण के लिए उम्र सीमा में ढील देने को लेकर की जा रही मांग के बीच केंद्र ने कहा है कि अभी टारगेट सबसे ज्यादा रिस्क वाले लोगों को सुरक्षित करना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×