कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के खतरे के बीच एक लोकसभा सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद कुंवर दानिश अली ने जब अपना कोरोना टेस्ट करवाया तो वो पॉजिटिव निकले. लेकिन बड़ी बात ये है कि दानिश अली सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल थे.
कोरोना के दोनों डोज ले चुके हैं सांसद
लोकसभा सांसद ने खुद ट्विटर पर अपने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी. उन्होंने ये भी बताया कि वो पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हैं. यानी कोरोना की दोनों डोज लगा चुके हैं. इस पोस्ट में सांसद ने उन तमाम लोगों से खुद को आइसोलेट करने की अपील की, जो उनके संपर्क में आए थे. साथ ही ये भी कहा कि उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं और उम्मीद है कि वो जल्द ठीक हो जाएंगे.
बता दें कि भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते कोरोना के नए मामलों के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं. मंगलवार 21 दिसंबर को भारत में कुल 5326 नए मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही 453 लोगों की मौत हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)