ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: PM मोदी की डॉक्टरों और फार्मा कंपनियों के साथ बैठक

भारत में COVID-19 के करीब 25 लाख नए मामले महज 15 दिन के भीतर सामने आए हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी COVID-19 की मौजूदा स्थिति को लेकर सोमवार को शाम 4:30 बजे से देशभर के शीर्ष डॉक्टरों के साथ बातचीत कर रहे हैं. इसके बाद वह शाम 6 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टॉप फार्मा कंपनियों से भी बात करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले सोमवार को ही पीएम मोदी सुबह 11:30 बजे COVID-19 की स्थिति पर एक अहम बैठक कर चुके हैं.

इन बैठकों का सिलसिला ऐसे वक्त में जारी है, जब देश में रिकॉर्ड संख्या में कोरोना वायरस के नए आंकड़े सामने आए हैं, कई राज्य ऑक्सीजन और COVID-19 के मरीजों के इलाज में काम आने वाली रेमडेसिविर जैसी दवाओं की कमी की शिकायत कर रहे हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 24 घंटों में COVID-19 के रिकॉर्ड 273810 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 1.50 करोड़ के पार पहुंच गए हैं. करीब 25 लाख नए मामले बीते महज 15 दिन के भीतर सामने आए हैं. देश में COVID-19 के एक्टिव केस की संख्या भी 19 लाख से ज्यादा हो गई है.

0

भारत में COVID-19 की वजह से 24 घंटों में 1619 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों संख्या बढ़कर 178769 पर पहुंच गई है.

देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार पहुंच गए थे. इसके 107 दिन बाद यानी पांच अप्रैल को मामले सवा करोड़ से ज्यादा हो गए, लेकिन संक्रमण के मामले डेढ़ करोड़ से ज्यादा होने में महज 15 दिन का वक्त लगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×