ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेंट्रल विस्टा जरूरी नहीं, केंद्र को दूरदर्शिता की जरूरत: राहुल

राहुल ने कहा- लड़ाई कोविड के खिलाफ है, कांग्रेस के खिलाफ नहीं

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि सरकार के पास दूरदर्शिता की जरूरत है. उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया, "सेंट्रल विस्टा जरूरी नहीं, केंद्र सरकार को दूरदर्शिता की जरूरत है."

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार को कोरोनावायरस प्रबंधन के मुद्दे को लेकर सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि लड़ाई कोविड के खिलाफ है, कांग्रेस के खिलाफ नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, “मोदी सरकार को यह महसूस करना चाहिए कि लड़ाई कोविड के खिलाफ है, कांग्रेस या अन्य राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ नहीं है.”

कांग्रेस ने बताया, कोविड मरीजों की कर रहे मदद

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार ने पूरे मामले को गलत बताया है, रोगियों को उपचार से वंचित किया जा रहा है और ऑक्सीजन बेड व आवश्यक दवाओं की कमी है.

पार्टी ने कहा कि इसने पीसीसी नियंत्रण कक्षों के साथ समन्वय स्थापित करने और कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों को सहायता और राहत देने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया है. कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कंट्रोल रूम में चार व्यक्तियों को नियुक्त किया है, वे हैं- मनीष चतरथ, अजॉय कुमार, पवन खेड़ा और गुरदीप सिंह सप्पल.

कांग्रेस के बयान में कहा गया है कि चार व्यक्तियों का यह समूह विभिन्न राज्य नियंत्रण कक्षों के साथ समन्वय कर राहत गतिविधियों पर नजर रखेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×