भारत सरकार ने COVID-19 टीकाकरण अभियान के तीसरे फेज के तहत 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन देने का फैसला किया है. इसलिए अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार, सहयोगी इस कैटेगरी में आते हैं तो उन्हें याद दिला दीजिए कि वैक्सीनेशन के लिए वो को-विन पोर्टल पर रजिस्टर कर लें.
वैक्सीन के लाभार्थी को-विन 2.0 पोर्टल के जरिए पहले से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि ‘ऑन-साइट’ रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिससे योग्य लाभार्थी अपनी पसंद के टीकाकरण केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराएं और टीका लगवाएं.
सरकार ने को-विन 2.0 पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को लेकर यूजर मैनुअल भी जारी किया था.
क्या है को-विन 2.0 पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया?
आप “www.cowin.gov.in”’ पर लॉग इन कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
इसके लिए पोर्टल पर जाकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और ‘“Get OTP’ बटन पर क्लिक करें.
OTP को SMS के जरिए आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
OTP दर्ज करें और “Verify” बटन पर क्लिक करें.
OTP वैलिडेट होने के बाद आपको “Registration of Vaccination” पेज दिखेगा. इस पर जरूरी डीटेल्स दर्ज करें.
रजिस्ट्रेशन के लिए कौन सी डीटेल्स दर्ज करनी होंगी?
1. फोटो आईडी प्रूफ: ड्रॉपडाउन लिस्ट में दिए गए किसी आईडी कार्ड को अपने हिसाब से सेलेक्ट करें.
2. फोटो आईडी नंबर: इसके बाद आपको आईडी नंबर दर्ज करना होगा.
3. नाम: सेलेक्ट किए गए आईडी प्रूफ के मुताबिक ही नाम दर्ज करें.
4. जन्म का साल: आईडी प्रूफ में दर्ज जन्म का साल एंटर करें.
5. जेंडर: (महिला/पुरुष/अन्य) जेंडर सेलेक्ट करें.
6. गंभीर बीमारी: इस ऑप्शन के जरिए 45 साल से ज्यादा उम्र के लाभार्थी अपनी गंभीर बीमारी सेलेक्ट करें. इन लोगों को टीकाकरण के वक्त एक मेडिकल सर्टिफिकेट भी ले जाने को कहा गया है.
ये डीटेल्स दर्ज होने के बाद आपको “Register” बटन पर क्लिक करना होगा. रजिस्ट्रेशन सफल होने पर आपको कन्फर्मेशन मैसेज भी मिलेगा. रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप “Account Details” पेज पर जाकर अपने मोबाइल नंबर से ही 3 और लोगों को लिंक कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन के लिए किस फोटो आईडी डॉक्युमेंट की जरूरत होगी?
रजिस्ट्रेशन के लिए आप इनमें से किसी भी फोटो आईडी डॉक्युमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं:
1. आधार कार्ड/लेटर
2. इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड
3. पासपोर्ट
4. ड्राइविंग लाइसेंस
5. PAN कार्ड
6. NPR स्मार्ट कार्ड
7. फोटोग्राफ के साथ पेंशन डॉक्युमेंट
टीकाकरण के लिए अप्वाइंटमेंट कैसे बुक करें?
इसके लिए आपको “Account Details” पेज पर जाकर “SCHEDULE APPOINTMENT” बटन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको अपनी पसंद के हिसाब से वैक्सीनेशन सेंटर चुनने का विकप्ल भी दिखेगा, वहां सभी जरूरी डीटेल्स दर्ज करें.
- इसके बाद “Search” बटन पर क्लिक करें.
- वैक्सीनेशन सेंटर पर क्लिक करने के बाद आपको उपलब्ध स्लॉट दिखने लग जाएंगे.
- इसके बाद आप स्लॉट चुनकर “Book” बटन पर क्लिक कर सकते हैं.
- फिर आपको “Appointment Confirmation” पेज दिखेगा.
- बुकिंग को फाइनल करने के लिए अपनी डीटेल्स वेरिफाई करके “Confirm” बटन पर क्लिक करें.
- अप्वाइंटमेंट कन्फर्म होने पर आपको “Appointment Successful” मैसेज दिखेगा.
क्या अप्वाइंटमेंट को रीशेड्यूल भी किया जा सकता है?
हां. वैक्सीनेशन वाले दिन से पहले आप कभी भी अपने अप्वाइंटमेंट को रीशेड्यूल भी कर सकते हैं.
बता दें कि 16 जनवरी से शुरू देशव्यापी COVID-19 टीकाकरण अभियान के पहले फेज में हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स का फ्री में टीकाकरण किया गया है. 1 मार्च से शुरू हुए दूसरे फेज में 60 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन दी गई थी. 1 अप्रैल से तीसरा फेज शुरू हुआ था जिसमें 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन दी गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)