ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोविड वैक्सीन कमी के चलते WHO प्रमुख ने फिलहाल बूस्टर शॉट को रोकने के लिए कहा

कई अमीर देशों ने कहा है कि वो जल्द ही रिस्क वाले लोगों को बूस्टर शॉट्स देगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने सितंबर के आखिर तक कोविड वैक्सीन के बूस्टर शॉट्स पर रोक लगाने के लिए कहा है. गरीब देशों में वैक्सीन की आपूर्ति में कमी के कारण WHO ने अमीर देशों से ये अपील की है. कई अमीर देशों ने कहा है कि वो जल्द ही रिस्क वाले लोगों को बूस्टर शॉट्स देगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
WHO के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस एधानोम घेब्रेयेसस ने कहा कि जब लाखों लोग वैक्सीन की पहली डोज का इंतजार कर रहे हैं, तब कुछ अमीर देश बूस्टर डोज की तरफ बढ़ रहे हैं.

यूरोप और अफ्रीका में लोगों को खतरा

उन्होंने कहा, "मैं लोगों को डेल्टा वेरिएंट से बचाने के लिए सभी सरकारों की चिंता को समझता हूं, लेकिन हम उन देशों को स्वीकार नहीं कर सकते हैं जो पहले से ही वैक्सीन की ग्लोबल सप्लाई का इस्तेमाल कर चुके हैं, जबकि यूरोप और अफ्रीका में बड़ी संख्या में लोग खतरे में हैं."

WHO प्रमुख ने कहा, "अब तक, वैश्विक स्तर पर 4 अरब से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. 80 प्रतिशत से ज्यादा वैक्सीन हाई और अपर-मिडिल इनकम वाले देशों में गए हैं, भले ही वो दुनिया की आधी से भी कम आबादी के लिए जिम्मेदार हैं."

घेब्रेयेसस ने आगे कहा कि कम आय वाले देश कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति की कमी के चलते प्रति 100 लोगों पर केवल 1.5 खुराक ही दे पाए हैं. उन्होंने कहा कि जो आबादी घर पर नहीं रह सकती, उन्हें तत्काल टीकाकरण की आवश्यकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×