ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी के शपथ ग्रहण में ममता, बघेल के बाद पटनायक भी नहीं होंगे शामिल

नवीन पटनायक नहीं लेंगे पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में हिस्सा

Updated
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पांचवी बार ओडिशा के सीएम के तौर पर शपथ लेने वाले नवीन पटनायक पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे. बताया जा रहा है कि उन्होंने पीएम मोदी और उनके मंत्रियों को शपथ ग्रहण के लिए शुभकाममनाएं भेजीं हैं, लेकिन वो खुद इस समारोह का हिस्सा नहीं बनेंगे.

इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नवीन पटनायक सरकार के मंत्रियों का भी शपथ ग्रहण होना है. गुरुवार को उनके सभी मंत्री शपथ लेंगे. इसीलिए एक सीएम और हाउस के लीडर होने के नाते इस मौके पर पटनायक का मौजूद रहना जरूरी है. इसी वजह से वो दिल्ली नहीं पहुंच पाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता दिया था. लेकिन पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शामिल होने से इनकार कर दिया, वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी पहले से तय कार्यक्रम का हवाला देते हुए इस समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया
0

पीएम मोदी को भेजा था न्योता

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए पीएम मोदी को न्योता दिया था. लेकिन पीएम वहां नहीं पहुंच पाए.अपने शपथ ग्रहण के ठीक एक दिन बाद पटनायक को गुरुवार को होने वाले मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेना था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पांचवी बार बने ओडिशा के सीएम

बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक ने बुधवार को सीएम पद की शपथ ली. वो लगातार पांचवी बार ओडिशा के मुख्यमंत्री बने हैं. उनकी पार्टी बीजेडी को एक बार फिर राज्य में भारी बहुमत मिला. उन्होंने विधानसभा की कुल 147 सीटों में से 112 सीटों पर जीत दर्ज की.

पटनायक के शपथ ग्रहण समारोह में कई नेताओं ने हिस्सा लिया. उन्होंने राज्य के कई कांग्रेस और बीजेपी नेताओं को भी न्योता दिया था. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और नए चुनकर आए बीजेपी के विधायकों और सांसदों को भी बुलाया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×