पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) पर तीखा हमला बोल उन्हें गद्दार तक कह डाला.
एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू के दौरान पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "जब आपका कैप्टन (अमरिंदर सिंह) प्रतिद्वंद्वी की कठपुतली है तो वह गद्दार है. वह चला हुआ कारतूस है."
अमरिंदर चला हुआ कारतूस - नवजोत सिंह सिद्धू
कैप्टन अमरिंदर सिंह पर तीखा हमले बोलते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि जब आपका कैप्टन विरोधियों के हाथ की कटपुतली बन जाये, जब अपनी जान बचाने के लिए, ईडी से बचने के लिए कांग्रेस को बेचे, पंजाब को बेचे, जब धंधा करने के लिए अपने दुश्मनों से हाथ मिलकर पिछ्त्रर-पच्चीस खेले तो वो कैप्टन नहीं गद्दार है, और इस गद्दार को हमने बाहर फेंक दिया.
सिद्धू ने आगे कहा कि यह इस बात का प्रमाण है 78 एमएलए में से एक भी एमएलए उसके साथ नहीं है.
कैप्टन के टच में कांग्रेस के कई एमएलए होने पर सिद्धू ने कहा कि कैप्टन के घरवाले उनके साथ नहीं हैं. वो चला हुआ कारतूस है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच राजनैतिक खाई बढ़ती चली जा रही है. माना जा रहा है की कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू से नाराजगी की वजह से ही कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी में रहते हुए सिद्धू को विश्वास न करने लायक व्यक्ति बताया था.
पंजाब चुनावों का जिक्र करते हुए सिद्धू ने कहा कि पंजाब में चुनाव किस चेहरे पर लड़ा जायेगा यह कांग्रेस हाईकमान तय करेगा. हम सिपाही हैं और सिद्धू मुद्दों के साथ खड़ा है और हम मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे.
(न्यूज इनपुट्स- एनडीटीवी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)