ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामदेव बोले- प्रज्ञा ठाकुर राष्ट्रवादी महिला, बताई कैंसर की वजह

प्रज्ञा के समर्थन में उतरे बाबा रामदेव

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चुनावी माहौल में योग गुरु बाबा रामदेव एक बार फिर एक्टिव दिख रहे हैं. अब वो भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर के समर्थन में उतर चुके हैं. उन्होंने कहा है कि प्रज्ञा ठाकुर को सिर्फ शक के आधार पर 9 साल तक जेल में प्रताड़ित किया गया. इसी प्रताड़ना की वजह से प्रज्ञा अब कैंसर से जूझ रही हैं. बाबा रामदेव ने कहा कि उन्हें इस दौरान काफी तनाव से गुजरना पड़ा था. जिससे वो शारीरिक तौर पर काफी कमजोर हो गईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रज्ञा ठाकुर को बताया राष्ट्रवादी

बाबा रामदेव ने प्रज्ञा ठाकुर की जमकर तारीफ भी कर डाली. उन्होंने कहा कि सिर्फ शक के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और कई सालों तक शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया गया. बाबा रामदेव ने कहा, उनके साथ किसी आतंकी जैसा व्यवहार किया गया. लेकिन वो कोई आतंकी नहीं बल्कि एक राष्ट्रवादी महिला हैं.

बाबा रामदेव 2014 के बाद किसी राजनीतिक इवेंट में पहुंचे. पटना साहिब लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के नामांकन के मौके पर रामदेव ने प्रज्ञा को समर्थन दिया. इससे पहले बाबा रामदेव ने 2014 में बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की थी

करकरे वाले बयान का जिक्र

बाबा रामदेव ने यहां मुंबई एटीएस के पूर्व प्रमुख हेमंत करकरे को लेकर दिए प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर भी सफाई दे डाली. उन्होंने कहा कि हमें महिला के प्रति कुछ संवेदना दिखानी चाहिए. उसकी कड़वाहट को समझना चाहिए. इसी की वजह से उन्होंने ऐसा बयान दिया होगा. मालेगांव बम धमाकों की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि हेमंत करकरे की मौत उनके 'शाप' के चलते हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी की भी जमकर तारीफ

बाबा रामदेव ने भले ही पिछले कुछ समय से राजनीतिक बयान नहीं दिया, लेकिन रविशंकर प्रसाद के नामांकन पर उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'मोदी का सिर्फ एक एजेंडा है भारत को महाशक्ति बनाना. इसे पूरा करने के लिए वह रोजाना 16-20 घंटा काम करते हैं. उनका दिमाग एक तरफ केंद्रित है क्योंकि उनका कोई परिवार नहीं है न ही कोई अन्य भटकाव है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×