ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में AAP के वजूद पर सवाल, 3 उम्मीदवारों की जमानत जब्त

नतीजे विधानसभा चुनाव के लिए साबित हो सकते हैं खतरे की घंटी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव में जहां बीजेपी और एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला, वहीं इन नतीजों ने कुछ पार्टियों के वजूद पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी भी इसी लिस्ट में शामिल है. दिल्ली में अपने दम पर लड़ने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी दूसरा नंबर भी हासिल नहीं कर पाई. हालात ये हैं कि यहां की 7 सीटों में से तीन पर AAP उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिलीप पांडे नहीं बचा पाए जमानत

आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से टिकट मिला था. यहां पहले से ही कांग्रेस और बीजेपी ने अपने दिग्गज उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया था. कांग्रेस ने जहां अपनी प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित को मैदान में उतारा था, वहीं बीजेपी ने भी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को उम्मीदवार बनाया. तिवारी ने यहां से साढ़े तीन लाख से ज्यादा वोटों के साथ जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर शीला दीक्षित रहीं और दिलीप पांडे की जमानत जब्त हो गई.

दिल्ली की 7 सीटों में से कांग्रेस के भी एक उम्मीदवार की जमानत जब्त हुई है. साउथ दिल्ली से स्टार बॉक्सर विजेंदर सिंह की जमानत जब्त हो गई. यहां से रमेश बिधूड़ी करीब साढ़े तीन लाख वोटों से जीते, वहीं दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा रहे
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रजेश गोयल की करारी हार

नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने व्यापारी नेता ब्रजेश गोयल को टिकट दिया. लेकिन इस हॉट सीट पर जीत दर्ज करना इतना आसान नहीं था. यही वजह रही कि गोयल को करारी हार झेलनी पड़ी और जमानत तक नहीं बचा पाए. मीनाक्षी लेखी ने यहां से करीब ढ़ाई लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर कांग्रेस नेता अजय माकन रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चांदनी चौक से पंकज गुप्ता

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की चांदनी चौक सीट से पंकज गुप्ता को मैदान में उतारा था. लेकिन उन्हें भी यहां जोरदार पटखनी मिली. इस सीट पर बीजेपी ने हर्ष वर्धन को उतारा और उन्होंने दो लाख से भी ज्यादा वोटों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश अग्रवाल को हराया. तीसरे नंबर पर रहे पंकज गुप्ता को करारी हार झेलनी पड़ी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चुनाव में उस उम्मीदवार की जमानत जब्त मानी जाती है जो कुल पड़े वोट का छठा हिस्सा भी हासिल नहीं कर पाता है. आम आदमी पार्टी के तीन उम्मीदवारों और कांग्रेस के एक उम्मीदवार को भी कुल वोट का छठा हिस्सा भी नहीं मिल पाया
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विधानसभा चुनाव के लिए खतरा

दिल्ली में लोकसभा चुनाव के ठीक बाद अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में आम चुनावों के नतीजे आम आदमी पार्टी के लिए एक खतरा साबित हो सकते हैं. जो पार्टी दिल्ली की सत्ता में है, उसे लोकसभा चुनाव में दूसरा नंबर भी न मिलना खतरे की घंटी ही माना जाएगा. विधानसभा चुनाव में भी इसका खासा असर दिख सकता है. एक जमाने में कांग्रेस से गठबंधन न करने की कसमें खाने वाले केजरीवाल ने इस बार गठबंधन के लिए कांग्रेस की खूब जी हुजूरी की. हालांकि लाख कोशिशों के बाद भी गठबंधन नहीं हुआ. केजरीवाल कहीं न कहीं जानते थे कि अगर वो दिल्ली में अकेले लड़ते हैं तो भारी नुकसान होगा. नतीजों से पहले भी केजरीवाल ने मान लिया था कि अंतिम समय में उनके वोट कांग्रेस को चले गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×