ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: कुशवाहा को डबल झटका, अब RLSP के दोनों विधायक JDU में शामिल 

उपेंद्र कुशवाहा दो लोकसभा सीटों -काराकाट और उजियारपुर- से चुनाव में उतरे और दोनों जगहों से हार गए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मोदी सरकार में मंत्री रहे, फिर बागी होकर आरजेडी के साथ चले गए RLSP अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को बड़ा झटका लगा है. उनकी पार्टी के दोनों विधायक जेडीयू में शामिल हो गए हैं, यही नहीं बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने पार्टी के विलय को मंजूरी भी दे दी है. सुधांशु शेखर और ललन पासवान, कुशवाहा के खिलाफ पहले ही बागी तेवर दिखा चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा बिहार में कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़े. खुद उपेंद्र कुशवाहा दो लोकसभा सीटों -काराकाट और उजियारपुर- से चुनाव में उतरे और दोनों जगहों से हार गए.

पिछले साल जब उपेंद्र कुशवाहा ने ऐलान किया था कि वो एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन के साथ जा रहे हैं, तो उस वक्त इन दोनों ही विधायकों ने कुशवाहा का पुरजोर विरोध किया था. विधायकों का कहना था कि पार्टी अब कुशवाहा की नहीं उनकी है और वो एनडीए के साथ हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×