ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार चुनाव 2020: दुश्मनों से युद्ध से पहले अपनों से खींचतान

बिहार चुनावों के लिए दल-बदल और सीट शेयरिंग पर चर्चा शुरू

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना महामारी के बीच बिहार ऐसा पहला राज्य होगा जहां विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. बिहार में इसी साल अक्टूबर या नवंबर की शुरुआत में चुनाव होने हैं. इस बार भी जेडीयू, बीजेपी और एलजेपी के सामने विपक्ष का महागठबंधन है. लेकिन दोनों तरफ से कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा ये अब तक साफ नहीं हुआ है. लेकिन इसे लेकर चर्चा खूब तेज है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबसे पहले बात करते हैं बिहार की सत्ता में काबिज बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी की. एनडीए में शामिल इन दलों ने चुनाव की पूरी तैयारी कर ली है, लेकिन अब तक सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बन पाई है.

चुनाव नजदीक देखते हुए अब बैठकों का दौर भी जारी है और इस बार ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि नीतीश कुमार को सीटों के मामले में समझौता करना पड़ सकता है. इसके लिए पिछले चुनावों पर एक नजर डालते हैं.

नीतीश के चेहरे पर लड़ेगी बीजेपी

2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनावों में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने बीजेपी और एनडीए के खिलाफ चुनाव लड़ा था. तब उन्होंने लालू यादव की पार्टी आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर महागठबंधन में चुनाव लड़ा था. लेकिन चुनाव जीतने के बाद नीतीश कुमार ने महागठबंधन तोड़ दिया और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई. बीजेपी ने भी नीतीश को गले लगाया और उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा दिया. अब पहले ये देख लेते हैं कि पिछले चुनाव में बीजेपी और नीतीश की पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ी थी. साथ ही एनडीए में शामिल चिराग पासवान की एलजेपी के आंकड़े भी देखेंगे.

2015 बिहार विधानसभा चुनाव (NDA में शामिल दल- 2020)

  • बीजेपी- 157 सीट, जीत - 53
  • एलजेपी- 42 सीट, जीत - 02
  • जेडी(यू) - 101 सीट, जीत - 71 (नतीजों के बाद NDA में शामिल)
बिहार चुनावों के लिए दल-बदल और सीट शेयरिंग पर चर्चा शुरू
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या चल रहे हैं मौजूदा समीकरण

अब हमने आपको बताया कि पिछले चुनावों में इन तीनों पार्टियों ने कितनी सीटों पर चुनाव लड़ा और कितनी सीटें जीतीं. लेकिन फिर से याद दिला दें कि पहले नीतीश एनडीए से अलग थे. इस बार समीकरण थोड़े बदले हैं. कहा जा रहा है कि इस बार 243 सीटों में से नीतीश की जेडीयू 122 से ज्यादा सीटों की मांग कर रही है. लेकिन बीजेपी नेता इसके लिए कतई तैयार नहीं हैं. बीजेपी फिलहाल जेडीयू को 100 सीटें देने पर विचार कर रही है. हालांकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ये साफ कर चुके हैं कि उनके गठबंधन का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे.

बीजेपी के तमाम नेता इस बात पर सहमत हैं कि दोनों दलों को 2019 लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनावों में भी बराबर सीटों पर लड़ना चाहिए. वहीं बीजेपी नेताओं की तरफ से ये भी मांग उठ रही है कि बीजेपी की जो पारंपरिक सीटें हैं, उन्हें जेडीयू के खाते में ना डाला जाए.

इसके अलावा चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी 43 सीटों की मांग कर रही है, लेकिन उनके खाते में से अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतनराम मांझी कुछ सीटें ले सकते हैं. क्योंकि मांझी के भी एनडीए और नीतीश कुमार से जुड़ने की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि इसका ऐलान भी सीट शेयरिंग के बाद ही होना तय है.

हालांकि अगर एलजेपी की सीटें कम होती हैं तो एनडीए में दरार आने की भी आशंका है. क्योंकि चिराग पासवान और नीतीश कुमार के बीच तनातनी की खबरें पिछले दिनों खूब चर्चा में रहीं. एलजेपी ने कई मामलों में जेडीयू को घेरा है. ऐसे में मांझी का एनडीए में आना इस दरार को और बढ़ाने का काम कर सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महागठबंधन में क्या चल रही है बात

अब बात बिहार के विपक्षी दलों की करते हैं, जिसमें लालू यादव की पार्टी आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआई(एम) और आरएलएसपी जैसे दल शामिल हैं. हाल ही में इन सभी दलों का नाम सीपीआई के प्रदेश सचिव रामनरेश पांडे ने मीडिया को बताए. फिलहाल इन पार्टियों में भी सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत का दौर शुरू हो चुका है. हालांकि कुछ दलों की आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से नाराजगी बताई जा रही है. इसी नाराजगी को वजह बताकर जीतराम मांझी ने महागठबंधन का हाथ छोड़ दिया है. वहीं आरएलएसपी के उपेंद्र कुशवाहा ने भी हाल ही में आरजेडी के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई. उधर खुद आरजेडी के पांच विधायक पहले ही नीतीश का दामन थाम चुके हैं. हाल ही में बिहार के पूर्व डीजीपी सुनील कुमार और आरजेडी नेता हर्षवर्धन सिंह ने भी जेडीयू ज्वाइन कर ली है. अब देखते हैं कि विपक्ष के इन दलों ने पिछली बार कितनी सीटों पर चुनाव लड़ा था. हालांकि तब महागठबंधन में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी शामिल थी.

2015 बिहार चुनाव- (2020 में महागठबंधन वाले दल)

  • आरजेडी - 101 सीट, जीत - 80
  • कांग्रेस - 41 सीट, जीत - 27
  • आरएलएसपी - 23 सीट, जीत - 02
  • सीपीआई - 98 सीट, जीत - 0
  • सीपीआई(एम) - 43 सीट, जीत - 0
बिहार चुनावों के लिए दल-बदल और सीट शेयरिंग पर चर्चा शुरू

बताया जा रहा है कि CPI (ML) ने भी महागठबंधन से जुड़ने का फैसला किया है. CPI (ML) ने पिछले चुनावों में 99 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और तीन सीटें जीतकर लाई थी.

अब महागठबंधन की सीट शेयरिंग की बात करें तो सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी आरडेजी के 150 सीटों पर लड़ने की चर्चा है, वहीं कांग्रेस को करीब 50 सीटें दी जा सकती हैं. उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी को 10-15 सीटें, लेफ्ट को करीब 20 और वीआईपी को 7-10 सीटें दिए जाने के समीकरण बन रहे हैं. हालांकि अब तक सीट शेयरिंग को लेकर किसी भी नेता ने कुछ साफ नहीं कहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×