सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरने वाली द प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार चुनाव में EVM हैक होने की बात उठाई है. उन्होंने ट्वीट किया है-
पटना की बांकीपुर और मधुबनी की बिस्फी सीट से उतरी पुष्पम प्रिया दोनों सीटों पर पीछे चल रही है. दोनों ही सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. पुष्पम सीएम कैंडिडेट भी हैं.
नीतीश, तेजस्वी को चुनौती देने का था इरादा
लंदन से पढ़ाई कर लौटी एक लड़की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की राजनीति को चुनौती देने का दावा कर रही थीं. JDU नेता विनोद चौधरी की बेटी पुष्पम ने प्लूरल्स नाम से पार्टी बनाकर ये चुनाव लड़ा है. पुष्पम मूल रूप से दरभंगा की हैं.
पुष्पम का दावा था कि अगर वह मुख्यमंत्री बनती हैं तो अगले पांच साल में बिहार को देश का सबसे विकसित राज्य बना देंगी और आगे साल 2030 तक राज्य का विकास यूरोप के देशों की तरह हो जाएगा.
अपने एक ट्वीट में वो लिखती हैं- ‘बिहार को पंख की जरूरत है, बिहार को बदलाव चाहिए, क्योंकि बिहार बेहतर का अधिकार रखता है और यह बेहतरी मुमकिन है. मूर्खतापूर्ण राजनीति को खारिज करें, 2020 में बिहार को रफ्तार देने के लिए प्लूरल्स को जॉइन करें. पुष्पम ने विज्ञापन में लिखा है जो बिहार से प्यार करते हैं और राजनीति से नफरत, उनके लिए ये प्लेटफॉर्म बिल्कुल सही है.'
पुष्पम प्रिया ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट विज्ञापन देते हुए लिखा था कि उनकी पार्टी के पास 2025 और 2030 तक के लिए बिहार का रोडमैप और ब्लूप्रिंट तैयार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)