ADVERTISEMENTREMOVE AD

EC की हिदायत,PM की नसीहत-लेकिन बिहार में कोरोना नियमों की धज्जियां

सुशील मोदी ने एक चुनावी सभा में कहा था- इतनी बड़ी भीड़ को देखकर लगता है भाग गया कोरोना, कहां है कोरोना?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस के आतंक के बीच बिहार चुनाव में सभी पार्टियों ताबड़तोड़ तरीके से प्रचार में जुटी हैं. नुक्कड़ सभाएं, डोर टू डोर कैंपेन, हजारों की भीड़ वाली रैलियां हो रही हैं. इसी बीच बीजेपी के लिए एक बुरी खबर आई है.

बीजेपी के स्टार प्रचारक सैयद शाहनवाज हुसैन को कोरोना हो गया है. शाहनवाज हुसैन के संपर्क में आए डिप्टी सीएम सुशील मोदी, राजीव प्रताप रूडी और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी क्वारंटीन किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना पॉजिटिव आने बाद शाहनवाज हुसैन एम्स के ट्रॉमा सेंटर में एडमिट हुए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मैं ठीक हूं और घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

हालांकि अभी तक सिर्फ शाहनवाज हुसैन के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. जबकि बीजेपी के बाकी नेताओं के कोरोना पॉजिटिव होने की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है.

सुशील मोदी ने कहा था- कोरोना भाग गया क्या?

अभी हाल ही में डुमरांव विधानसभा में रैली की भीड़ देखकर अति उत्साह में सुशील मोदी ने कोरोना के भाग जाने की बात कही थी. उन्होंने कहा था,

“इतनी बड़ी भीड़ को देखकर लगता है भाग गया कोरोना, कहां है कोरोना? यह बिहार है. हम लोगों के जो बेहतर इंतजाम है उसी का नतीजा है कि सिर्फ 950 लोगों की मृत्यु हुई है. दुखद है लेकिन महाराष्ट्र में जहां डॉक्टर और अस्पताल ज्यादा वहां चालीस हजार लोग मर चुके हैं.’’

लेकिन, अब वो खुद कोरोना की वजह से आइसोलेट हो गए हैं.

कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां

पीएम ने हाल ही में राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है लेकिन बिहार की चुनावी रैलियों में जमकर इसका उल्लंघन किया जा रहा है. चुनाव आयोग ने भी कहा है कि जो सियासी पार्टियां इसका पालन नहीं कर रही हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. चुनाव आयोग ने कोरोना को देखते हुए चुनावी रैलियों से लेकर कैंपेन के लिए गाइडलाइन जारी की थी, लेकिन न लोगों के चेहरे पर मास्क है, न सोशल डिस्टेंसिंग और न ही कहीं सैनिटाइजर की सुविधा.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्‌डा, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ से लेकर बीजेपी के बड़े नेता चुनावी सभा कर रहे हैं, लेकिन उनकी रैलियों में कोरोना गाइडलाइन हवा-हवाई दिखी.

सुशील मोदी ने एक चुनावी सभा में कहा था- इतनी बड़ी भीड़ को देखकर लगता है भाग गया कोरोना, कहां है कोरोना?
बिहार के काराकाट में जेपी नड्डा की चुनावी जनसभा
(फोटो: @JPNadda)
सुशील मोदी ने एक चुनावी सभा में कहा था- इतनी बड़ी भीड़ को देखकर लगता है भाग गया कोरोना, कहां है कोरोना?

ठीक वैसा ही हाल आरजेडी की रैलियों में भी देखने को मिला. आरजेडी के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव की रैलियों में आलम ये है कि मैदान से लेकर सड़क तक लोगों का सैलाब नजर आता है. मानो कोरोना का कोई डर ही नहीं हो.

सुशील मोदी ने एक चुनावी सभा में कहा था- इतनी बड़ी भीड़ को देखकर लगता है भाग गया कोरोना, कहां है कोरोना?
गठबंधन उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करते तेजस्वी यादव
(फोटो: RJD)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार सरकार के मंत्री की कोरोना से मौत

नीतीश सरकार में पंचायती राज मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कद्दावर नेता कपिलदेव कामत की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. एक और मंत्री विनोद सिंह की कोरोना से जुड़ी दिक्कतों के कारण मौत हो चुकी है. वो कोरोना की चपेट में आ गए थे. इससे पहले बिहार में बीजेपी एमएलसी सुनील कुमार सिंह की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई थी. इससे पहले जुलाई के महीने में बेतिया के बीजेपी के नगर अध्यक्ष कन्हैया गुप्ता की भी मौत कोरोना की वजह से हुई थी. जब परिवार ने अस्पताल में वेंटिलेटर नहीं मिलने का आरोप लगाया था.

वहीं फिलहाल बिहार के कोरोना वायरस आंकड़ों की बात करें तो राज्य में अब तक दो लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आए हैं और 1019 लोगों की मौत हो गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×