बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन (आरजेडी-कांग्रेस) से एक और पार्टी बाहर हो गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी महागठबंधन से आधिकारिक तौर पर अलग हो गई है. उपेंद्र कुशवाहा ने आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया. हालांकि वो नीतीश कुमार के साथ मिलकर भी चुनाव नहीं लड़ेंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार चुनाव के लिए मायावती की पार्टी बीएसपी और जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के साथ मिलकर नया मोर्चा बनाने की बात कही है.
नीतीश कुमार पर जमकर बरसे कुशवाहा
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव में नीतीश कुमार का मुकाबला करने की क्षमता नहीं है. उन्होंने कहा, जिस तरह से महागठबंधन चल रहा था उस रूप में हम नीतीश कुमार के कुशासन से बाहर नहीं निकल पाएंगे. कुशवाहा ने ये भी कहा कि आज के विपक्ष से नीतीश को हटाना संभव नहीं ऐसे में नया गठबंधन जरूरी था.
उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा,
“नीतीश कुमार ने 15 साल अपनी राजनीति चमकाने का काम किया. इस मौके पर नीतीश कुमार ने 15 साल में बिहार को रसातल में पहुंचा दिया है इस लिए बिहार को नीतीश कुमार मुक्त करना जरूरी है. नीतीश कुमार 15 साल सिर्फ कुर्सी बचाने में लगे रहे.”
लालू अपने दोनों बेटों को मैट्रिक भी पास नहीं करा पाए
उपेन्द्र कुशवाहा ने लालू परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव के समय में शिक्षा व्यवस्था कैसी थी इस समझने के लिए देख सकते हैं कि वे अपने दोनों बेटों को मैट्रिक भी पास नहीं करवा पाए.
कुशवाहा ने ऐलान किया है कि उनका मोर्चा सभी 243 सीटों पर चुनाव लडे़गा. बता दें कि पिछले 2015 विधानसभा चुनाव में आरएलएसपी एनडीए में थी. 23 सीटों पर चुनाव लड़ने के बाद दो सीटों पर जीत हासिल हुई थी, लेकिन अब न एनडीए में है न यूपीए में.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)