ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार चुनाव 2020: महागठबंधन से लेकर NDA में क्या चल रहा है-5 खबरें

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: 4 सितंबर की बड़ी खबरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चिराग किस ओर चलने वाले हैं?

एनडीए की सहयोगी पार्टी एलजेपी ने शुक्रवार को बिहार के सभी प्रमुख अखबारों में विज्ञापन दिया है. विज्ञापन में नारा दिया गया है कि 'आयो बनाएं नया बिहार, युवा बिहार चलो चलें युवा बिहार के साथ '.पार्टी ने दिल्ली और सके सभी प्रमुख अंग्रेजी अखबारों में भी इसे छपवाया है.

वहीं पार्टी अध्यक्ष और युवा सांसद चिराग पासवान की बड़ी सी फोटो के नीचे लिखा है,“वो लड़ रहे हैं बिहार पर राज करने के लिए, हम लड़ रहे हैं बिहार पर नाज करने के लिए. धर्म ना जात -करें सबकी बात”

संगठन में भी कुछ बदलाव किया गया है. राज्य के पांच जिलों में नए अध्यक्ष को पार्टी की जिम्मेवारी दी गई है.

इन तमाम बातों के मद्देनजर, राजनीतिक गलियारों से चर्चा दिख रही है- क्या एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान NDA से अलग कोई और रास्ता तलाश रहे हैं?

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पप्पू यादव का बयान- महागठबंधन को लीड करे कांग्रेस

जन अधिकार पार्टी और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि कांग्रेस को महागठबंधन को लीड करना चाहिए. अगर कांग्रेस महागठबंधन को लीड करेगी तो वो भी समर्थन के लिए तैयार हैं. हालांकि पप्पू यादव ने शर्त रखी है कि नेतृत्व का कमान किसी अति पिछड़ा या दलित नेता को मिलना चाहिए.

गुरुवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है महागठबंधन में दरारें पड़ती जा रही हैं. महागठबंधन के बड़े नेताओं रघुवंश प्रसाद सिंह, उपेन्द्र कुशवाहा, शरद यादव, मुकेश साहनी की उपेक्षा हो रही है. बिहार की जनता जानना चाहती है कि आखिर वो कौन पार्टियां हैं जो महागठबंधन को कमजोर कर रही हैं .

ऑनलाइन प्रचार के साथ-साथ ऑफलाइन प्रचार के लिए भी BJP ने कसी कमर

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी आक्रामक चुनाव प्रचार करेगी. ‘भाजपा है तैयार, आत्मनिर्भर बिहार’ का नारा मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए पार्टी ने प्रचार रथ चलाने का फैसला लिया है. औसतन पांच-छह विधानसभा क्षेत्र पर या हर जिले में कम से कम एक पार्टी का एक चुनाव रथ होगा. इस हिसाब से पार्टी का कम से कम 40 प्रचार रथ होगा.

इसके अलावा हर विधानसभा में पार्टी का एक-एक मोटरसाइकिल घूमेगी. पार्टी ने सभी विधानसभा के लिए एक-एक विस्तारक बनाए हैं. इन विस्तारकों को एक-एक मोटरसाइकिल दी गई है.

कोरोना काल को देखते हुए पार्टी ऑनलाइन प्रचार पर ज्यादा जोर देगी, लेकिन ऑफलाइन प्रचार के लिए भी रणनीति तैयार की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बूथ स्तर तक सीएम का संबोधन सुनाने की व्यवस्था

जेडीयू सीएम नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली बूथ स्तर तक लाइव दिखाएगा. 7 सितंबर को होने वाली रैली के लिए बूथ पर सोशल डिस्टेंसिंग कैसे पालन कराया जाएगा इसके लिए भी व्यवस्था शुरू कर दी गई है. एक जगह पर ज्यादा से ज्यादा 50 लोग इकट्ठा हो सकेंगे.

नई वेबसाइट जदयूलाइवडाटकॉम के जरिये सीएम निश्चय संवाद कर 2020 के विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. इस वेबसाइट की शुरुआत 2 सितंबर को की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8 को नड्डा 9 को फडणवीस आएंगे पटना

6 सितंबर को बिहार में लॉकडाउन खत्म हो रहा है. इसके बाद विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी के बड़े नेताओं का राज्य में दौरों का सिलसिला शुरू होने वाला है. पटना के एक स्थानीय अखबार के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 8 सितंबर से बिहार के 2 दिन के दौरे पर होंगे. नड्डा कोर कमेटी की बैठक आयोजित करेंगे, पार्टी नेताओं के साथ बैठक में चुनावी रणनीति तैयार होगी.

वहीं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस 9 सितंबर को पटना आएंगे. पार्टी ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बिहार चुनाव की कमान सौंपी है.

पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी 7 सितंबर को पटना आ रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×