ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार चुनाव का महापोल-अबकी बार तेजस्वी सरकार- 5 Exit Poll के नतीजे

एग्जिट पोल ने दिखाई बिहार चुनाव नतीजों की एक तस्वीर 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आने हैं, लेकिन उससे पहले कई एग्जिट पोल्स ने नतीजों की एक धुंधली तस्वीर बताई है. एबीपी सी-वोटर से लेकर रिपब्लिक-जन की बात के एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं. सभी एग्जिट पोल में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा है और तेजस्वी यादव की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. देखिए 4 एग्जिट पोल के नतीजे एक साथ-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाइम्स नाउ सी-वोटर

इस टाइम्स नाउ सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार में बीजेपी-जेडीयू को 116 सीटें, आरजेडी और कांग्रेस को 120 सीटें, एलजेपी को 1 और अन्य को 6 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

एबीपी सी-वोटर

एबीपी सी-वोटर के सर्वे में भी कांटे की टक्कर नजर आ रही है. इसके मुताबिक बीजेपी और नीतीश कुमार के गठबंधन को 104 सीटों से लेकर 128 सीटें मिल सकती हैं, वहीं तेजस्वी और कांग्रेस 108 से लेकर 131 तक के आंकड़े को छू सकती है. चिराग पासवान की एलजेपी को 1 से 3 सीटें और अन्य को 4-8 सीटें मिलने का अनुमान है.

रिपब्लिक टीवी- जन की बात

इसके अलावा रिपब्लिक टीवी- जन की बात एग्जिट पोल में भी एनडीए को महागठबंधन से कम सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इस एग्जिट पोल में एनडीए को 91 से लेकर 117 सीटें और महागठबंधन को 118 से 138 सीटों का अनुमान है. जबकि एलजेपी को 5-8 और अन्य को 3-5 सीटें मिल सकती हैं.

इंडिया टुडे एक्सिस माइ इंडिया

लोकसभा चुनाव और पिछले कुछ चुनावों में सबसे सटीक एग्जिट पोल देने वाले इंडिया टुडे एक्सिस माइ इंडिया ने महागठबंधन को सबसे ज्यादा सीटों का अनुमान लगाया है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक तेजस्वी-कांग्रेस गठबंधन को 139 से लेकर 161 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं एनडीए को कुल 69 से लेकर 91 सीटें ही मिलती हुई नजर आ रही हैं.

TV9 भारतवर्ष

TV9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल में भी यही तस्वीर नजर आ रही है. इसमें एनडीए को 110-120, महागठबंधन को 115-125 सीट और अन्य को 13-18 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×