लोक जनशक्ति पार्टी के चीफ चिराग पासवान ने बुधवार को घोषणा पत्र जारी किया. अपने घोषणा पत्र को चिराग ने ‘बिहार फर्स्ट बिहार फर्स्ट’ पर फोकस किया है. चिराग ने पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट जारी करते हुए दावा कि इसमें लाखों लोगों के इनपुट हैं.
चिराग ने बताया कि उनका विजन डॉक्यूमेंट उनके पिता रामविलास पासवान ने अस्पताल में तैयार करवाया था. उन्होंने दावा किया उनके घोषणा पत्र में बिहार के हर जरूरी मुद्दे को शामिल किया गया है.
चिराग के विजन डॉक्यूमेंट की खास बातें-
- प्रवासी मजदूरों के लिए बनाएंगे अलग मंत्रालय
- बिहार में नए मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का वादा
- रोजगार का वादा
अपने पिता राम विलास पासवान की मौत के बाद चिराग पहली बार पार्टी के हेड क्वॉर्टर पहुंचे थे.
घोषणा पत्र जारी करने से पहले चिराग ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा- अगर गलती से मौजूदा मुख्यमंत्री इस चुनाव में जीत जाते हैं, तो हमारा प्रदेश हार जाएगा. हमारा प्रदेश पुन: बर्बादी की कगार पर जाकर खड़ा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- बिहार का वोटर सयाना-नेता डेढ़ स्याने, भूल जाओगे ऐंठना-जब आओगे पटना
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)