बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly Elections) में महागठबंधन की हार का ठीकरा राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता ने कांग्रेस के सिर फोड़ा है. RJD नेता शिवानंद तिवारी ने हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि पार्टी जिस तरह से काम कर रही है, उससे बीजेपी को मदद मिल रही है. तिवारी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि “चुनाव के दौरान वो शिमला में पिकनिक मना रहे थे.”
“यहां चुनाव हो रहा है और राहुल गांधी प्रियंका जी के साथ शिमला में उनके साथ पिकनिक मना रहे हैं. इस तरह से पार्टी चलती है क्या? आरोप तो ये लग सकता है कि कांग्रेस पार्टी जिस ढंग से अपना कारोबार चला रही है, उससे बीजेपी को मदद मिल रही है.”शिवानंद तिवारी ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने 110 सीटें जीती हैं. राज्य में 75 सीटें जीतकर RJD सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं, कांग्रेस के खाते में केवल 19 सीटें आई हैं.
शिवानंद तिवारी ने आगे कहा, “कांग्रेस ने 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, लेकिन 70 रैलियां भी नहीं कीं. राहुल गांधी तीन दिनों के लिए आए, प्रियंका नहीं आईं, जो बिहार से वाकिफ नहीं हैं, वो यहां आए. ये ठीक नहीं है.”
तिवारी ने सिर्फ बिहार को लेकर ही कांग्रेस को निशाने पर नहीं लिया, बल्कि दूसरे राज्यों में पार्टी के प्रदर्शन भी सवाल उठाए. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, तिवारी ने कहा, “मुझे लगता है कि ये सिर्फ बिहार की बात नहीं है. दूसरे राज्यों में भी, कांग्रेस ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने पर जोर देती है, लेकिन ज्यादा सीटों पर जीतती नहीं है. कांग्रेस को इसके बारे में सोचना चाहिए.”
RJD की सफाई
शिवानंद तिवारी के बयान के बाद पार्टी की तरफ से सफाई पेश की गई. RJD नेता मनोज झा ने एक बयान में कहा कि वो उनका निजी बयान है और ये पार्टी का स्टैंड नहीं है. झा ने कहा, “किसी भी विश्लेषण के लिए एक उचित समय और स्थान है, जो ये पहचानने के लिए किया जाएगा कि हमारे पास सहयोग और तालमेल में कहां कमी थी.”
कांग्रेस की प्रतिक्रिया
कांग्रेस महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने कहा कि राहुल गांधी RJD नेताओं की तरह काम नहीं कर सकते.
“शिवानंद तिवारी वरिष्ठ हैं और इस तरह का बयान देने से पहले उन्हें सोचना चाहिए. कांग्रेस RJD नहीं है. RJD एक रीजनल पार्टी है और उसके नेता केवल बिहार तक सीमित हैं. राहुल गांधी ने कहा था कि वो जब जरूरत पड़ेगी तब बिहार आएंगे और वो आए भी. वो RJD के नेताओं की तरह काम नहीं कर सकते.”तारिक अनवर ने ANI से कहा
इससे पहले, अनवर ने 15 नवंबर को PTI से कहा था, “आम लोगों में उत्साह के साथ बदलाव का माहौल था, लेकिन हम इसका फायदा नहीं उठा सके. हमें उम्मीद थी कि कांग्रेस 70 सीटों पर लड़ेगी, तो वो कम से कम 50 प्रतिशत सीटें जीतेगी."
अनवर ने कहा, “लेकिन हमारी ओर से कमियां रही हैं, नहीं तो हम 35-40 सीटें जीतते.”
कांग्रेस बिहार चुनाव प्रबंधन समिति में शामिल तारिक अनवर ने कहा कि चुनाव परिणाम "उम्मीदों से से नीचे" थे और कांग्रेस को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए और बिहार में प्रदर्शन खराब क्यों रहा, इसका विश्लेषण करना चाहिए.
हालांकि, अनवर ने राहुल गांधी का बचाव किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने राज्य में कई सार्वजनिक बैठकें कीं और कांग्रेस नेतृत्व ने चुनाव के दौरान पूरा समर्थन दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)