ADVERTISEMENTREMOVE AD

दलित नेता की हत्या पर बिहार में गरमाई सियासत, CBI जांच की मांग

तेजस्वी यादव  पर राजद के पूर्व प्रदेश सचिव शक्ति मल्लिक की हत्या का आरोप 

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार के पूर्णिया में राष्ट्रीय जनता दल के एससी-एसटी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव शक्ति मल्लिक की हत्या के मामले में विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक लेटेर लिखा. लेटर में उन्होंने नीतीश सरकार से मांग की है कि इस पूरे मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दिया जाए.

मल्लिक की रविवार को गोली मारकर हत्या की गई थी. मृतक की पत्नी खुशबू देवी के बयान के आधार पर दर्ज FIR में तेजस्वी यादव, उनके भाई तेजप्रताप यादव सहित छह लोगों को आरोपी बताया गया है.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह करते हुए कहा है कि सच सामने लाने और पीड़ित परिवार को जल्द न्याय दिलाने के लिए इस मामले में आप सीबीआई जांच की सिफारिश करें. तेजस्वी ने लेटर में लिखा-

“अति व्यस्त रहने के कारण मुझे देर से जानकारी मिली कि इस मामले में मुझे और मेरे बड़े भाई के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है. दिन-रात आपके प्रवक्ताओं की ओछी और आधारहीन टिप्पणियों के बावजूद मेरा मानना है कि कानून अपना काम करे.
तेजस्वी यादव 

उन्होंने आगे यह भी लिखा, "शीर्ष पर बैठे लोग इसे प्रभावित करने की कोशिश करने के लिए भी स्वतंत्र हैं. आपके अपने ही लोग बिहार पुलिस की साख पर सवाल उठा चुके हैं, इसलिए आग्रह है कि पूरे मामले की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की किसी भी एजेंसी से जांच कराने की अनुशंसा की जाए. मुख्यमंत्री के नाते अगर आप चाहें तो नामांकन से पहले हमें गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए बुला सकते हैं."

दलित नेता की हत्‍या के दो महीने पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मलिक ने अपनी हत्‍या की आशंका जताई थी. इस वायरल वीडियो में उन्‍होंने साफ कहा है कि आरजोडी नेता तेजस्‍वी यादव उनकी हत्‍या करा सकते हैं. शक्ति मलिक ने कुछ दिन पहले ही आरजेडी से चुनाव का टिकट न मिलने पर बगावत किया था, उन्‍हें आरजेडी से निष्‍कासित कर दिया गया था.

दलित नेता मल्लिक की हत्या रविवार को उनके घर में घुसकर कर दी गई थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मलिक ने राजद नेता तेजस्वी पर आरोप लगाया था कि वे विधानसभा का टिकट देने के लिए पैसे मांग रहे हैं. आरोप यह था कि पूर्णिया के रानीगंज से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मलिक ने आरजेडी का टिकट मांगा तो उनसे 50 लाख रुपये पार्टी फंड में जमा कराने के लिए कहा गया.

बीएसपी- बीएसपी समेत विपक्ष हावी

दलित नेता शक्ति मल्लिक की हत्या पर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने चुनाव आयोग से इस मामले को संज्ञान में लेने की मांग की है, इस हत्याकांड को लेकर उन्होंने ट्वीट किया है.

‘बिहार में विधानसभा आम चुनाव के दौरान पूर्णिया में आरजेडी के रहे दलित नेता शक्ति मल्लिक की उनके घर में गोली मारकर की गई हत्या व इसपर राजद प्रमुखों पर नामजद प्राथमिकी पर चुनाव आयोग तुरंत संज्ञान लेकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई व षडयंत्र का पर्दाफाश करना चाहिए, वरना हिंसा बढ़ेगी.
मयावती - बसपा सुप्रीमो

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×