देश की 542 लोकसभा सीटों पर चुनाव के बाद नतीजे आ चुके हैं. NDA ने भारी बहुमत से चुनाव में जीत हासिल की है. देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी का जादू चल गया.
इस LIVE ब्लॉग में आप बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा लोकसभा चुनाव के नतीजे देख सकते हैं. जहां तक बिहार की बात है, वहां एनडीए पूरी तरह कामयाब रहा. उसे 40 में से 39 सीटें मिली हैं.
- बिहार: 40 सीटें
- झारखंड: 14 सीटें
- पश्चिम बंगाल: 42 सीटें
- ओडिशा: लोकसभा की 21 सीटें/विधानसभा की 147 सीटें
State Wise Election Results Live Updates in Hindi
चुनाव नतीजों को लेकर क्विंट की खास चर्चा LIVE
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
ओडिशा विधानसभा चुनाव: BJD का शतक, अन्य 12 सीटों पर भी आगे
ओडिशा विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. प्रदेश में बीजू जनता दल अब तक 100 सीटों पर कब्जा जमा चुका है. साथ ही 12 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
विधानसभा की कुल 146 सीटों में से बीजेपी 22 सीट जीत चुकी है और 1 सीट पर उसके उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं.
बिहार चुनाव: NDA को 39 सीटें, कांग्रेस एक सीट पर विजयी
बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को अभूतपूर्व कामयाबी मिली है. उसने 39 सीटों पर जीत हासिल की है.
NDA में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने 100 फीसदी स्ट्राइक के साथ जीत हासिल की. उसके सभी 6 प्रत्याशी जीत गए. यही हाल बीजेपी का रहा है, जहां उसके सभी 17 प्रत्याशी विजयी हुए.
लोकसभा चुनाव में बिहार में सबसे करारा झटका महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को लगा है. उसका सूपड़ा साफ हो गया है.
वहीं कांग्रेस को केवल किशनगंज सीट से ही संतोष करना पड़ा.
झारखंड में बीजेपी को बड़ी बढ़त
झारखंड में बीजेपी और उसकी सहयोगी आजसू ने 14 में से 12 सीटों पर लगभग कब्जा कर लिया है. वहीं कांग्रेस और जेएमएम ने 2 सीटों पर बढ़त बना रखी है.