पूर्वी दिल्ली की लोकसभा सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होता जा रहा है. आम आदमी पार्टी उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ आपत्तिजनक पर्चे बांटे जाने के बाद इस सीट पर दोनों तरफ से बवाल शुरू हो चुका है.
बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर पर आरोप लगने के बाद उन्होंने पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल पर किसी भी हद तक गिरने का आरोप लगाया है. इसके अलावा उन्होंने इस मामले में केजरीवाल समेत आतिशी और मनीष सिसोदिया पर मानहानि का केस कर दिया है. वहीं मनीष सिसोदिया ने भी उन पर उल्टा मानहानि करने की बात कही है.
गौतम गंभीर ने मानहानि के नोटिस भिजवाने के बाद कहा कि अगर आम आदमी पार्टी नेताओं ने बिना शर्त माफी नहीं मांगी और अपने बयान वापस नहीं लिए तो मुकदमा वापस नहीं लिया जाएगा
सिसोदिया बोले, मानहानि तो हम करेंगे
गौतम गंभीर के मानहानी वाले नोटिस के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उन पर झूठा इल्जाम लगाने का आरोप लगाया है. सिसोदिया ने कहा, ‘चोरी और सीनाजोरी? इस घिनोनी हरकत के लिए तुम्हें माफी मांगनी चाहिए थी. और defamation की धमकी दे रहे हो? उलटा चोर कोतवाल को डांटे? Defamation हम करेंगे- तेरी हिम्मत कैसे हुई ये पर्चा बांटने की, और बेशर्मी से उसका झूठा इल्जाम CM पर लगाने की?’
गंभीर ने केजरीवाल पर उतारा गुस्सा
बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने आतिशी के खिलाफ दुष्प्रचार करने के आरोपों के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर गुस्सा उतारा. उन्होंने कहा कि क्या आप इसी सबके साथ चुनाव जीतना चाहते हैं? तुम्हारे अंदर गंदगी भरी हुई है और किसी को आपके ही झाड़ू से उसे साफ करने की जरूरत है.
गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं को चैलेंज भी कर दिया. उन्होंने कहा-
अरविंद केजरीवाल, आतिशी मैं ये ऐलान करता हूं कि अगर मुझ पर लगे आरोप साबित हो जाते हैं और जांच में पता चलता है कि आतिशी के साथ मैंने ये सब किया है तो मैं अभी अपना नामांकन वापस ले लूंगा. अगर नहीं तो क्या आप अपनी राजनीति छोड़ेंगे?
क्या है पूरा मामला?
गुरुवार को आम आदमी पार्टी उम्मीदवार आतिशी मार्लेना के कुछ आपत्तिजनक पर्चे बांटे गए. जिसमें उनके खिलाफ काफी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया ता. आतिशी ने बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर पर ऐसा करने का आरोप लगाया. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने भी गौतम गंभीर को निशाने पर लिया. इस सबके बाद गौतम ने अपने डिफेंस में आकर मानहानि का केस करने की बात कही थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)